Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: भोजपुर जिले में लगेंगे 1225 नए उद्योग, इस सेक्टर के लिए सबसे अधिक आवेदन

    Ara News बिहार के भोजपुर जिले में मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1225 बेरोजगार युवाओं को चुना गया है। इन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सकें। रेडिमेंट्स गारमेंट्स और आईटी जैसे क्षेत्रों में सबसे अधिक चयन हुए हैं। यह योजना पलायन रोकने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने में सहायक होगी।

    By Anand Prakash Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:01 PM (IST)
    Hero Image
    मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लगाए जाएंगे उद्योग (जागरण)

    संवाद सूत्र, चरपोखरी(आरा)। Ara News: बेरोजगार युवा-युवतियों को पलायन रोक रोजगार परक बनाने के उद्देश्य से को मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भोजपुर जिले में अलग-अलग श्रेणीवार कुल 1225 लाभुकों का चयन किया गया है। यानी जिले में 1225 नए उद्योग लगेंगे जिससे लोगों को रोजगार मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां चयनित सभी लाभुकों को बिहार सरकार द्वारा दो लाख का आर्थिक सहयोग कर रोजगार सृजन कराना लक्ष्य है। चयनित लाभुकों में सबसे अधिक प्रोजेक्ट रेडिमेंट्स गारमेंट्स और आइटी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इसके अलावे बढ़ई गिरी,ब्यूटी पार्लर,आटा बेसन निर्माण, पापड़ निर्माण,मोबाइल चार्जर रिपेयरिंग, अचार मुरब्बा उत्पादन आदि के उद्योग शामिल हैं।

    रेडिमेंट्स गार्मेंट्स में सबसे अधिक आवेदन

    बता दें कि इस बार लघु उद्यमी योजना में रेडिमेंट्स गार्मेंट्स की संख्या अधिक होने से जिले के विभिन्न बाजार अब लोकल निर्मित रेडिमेट्स कपड़ा से सजेगा। चयनित लाभुकों को तीन किश्त में आर्थिक सहायता की राशि दी जानी है। जहां उन्हें मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से प्रोजेक्ट के आधार पर अपना उद्यम स्थापित कर बेरोजगार युवा-युवतियों को अपना रोजगार सृजन करने का मौका मिलेगा।

    आर्थिक सहयोग सरकार नही लेती है वापस

    आर्थिक रूप से कमजोर 18 वर्ष से 50 वर्ष के बिहार के स्थायी निवासी जिनकी प्रतिमाह आय छह हजार रुपए से कम है उन्हें सरकार की ओर से लघु उधमी योजना के तहत दो लाख रुपये का बतौर बिजनेस लोन दिया जाता है। इस योजना में 62 प्रकार के उद्योग लगाए जा सकते हैं।

    बता दें यह पैसे सरकार की ओर से मुफ्त दिए जाते है,इसके लिए सरकार की ओर से उधमियों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दी जाती है।जिसके बाद उधमियों को उधोग शुरू कर दिखाना होता है।सरकार के इस योजना के तहत छोटे और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाता है,

    कितने लाभुकों का हुआ है चयन

    लघु उधमी योजना के तहत भोजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1225 लाभुक चयनित हुए है,जिसमे सामान्य श्रेणी के 193,अनुसूचित जनजाति के 15,अनुसूचित जाति के 307,अति पिछड़ा वर्ग से 329 तथा पिछड़ा वर्ग के 371 लाभुकों का चयन हुआ है।

    इन उद्यमों को स्थापित करने के लिए दी गई स्वीकृति

    जिले में योजना के तहत रेडिमेड वस्त्र निर्माण, आटा सत्तु एवं बेसन उत्पादन, अचार निर्माण, आईटी बिजनेस केंद्र,बिजली पंखा एसेंबलिंग,बढ़ई गिरी,मोबाइल चार्जर रिपेयरिंग,ब्यूटी पार्लर, फूल सजावट,वेल्डिंग गेट ग्रिल निर्माण,सैलून,नमकीन उत्पादन,राजमिस्त्री का रोजगार,फलों की जूस इकाई,झाड़ू निर्माण,मिठाई निर्माण, प्लास्टर ऑफ पेरिस का समान,बेडशीट तकिया कवर निर्माण आदि के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है