Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejashwi Yadav को इस लोकसभा सीट पर करना होगा गहन चिंतन, राजद नेताओं के Lalu को लिखे पत्र ने बढ़ा दी टेंशन

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 03:44 PM (IST)

    I.N.D.I.A Seat Sharing In Bihar बिहार में सीट बंटवारों को लेकर चर्चा तेज है। चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल योग्य उम्मीदवारों की तलाश में जुट गए हैं। इस बीच बिहार में एक लोकसभा क्षेत्र में राजद नेताओं ने बड़ी मांग कर दी है। अब ये सीट इंडी गठबंधन के किस घटक दल को जाएगी यह तो आगे चलकर ही पता चल पाएगा।

    Hero Image
    इस लोकसभा क्षेत्र में राजद नेताओं ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की मुश्किल

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। Lok Sabha Election 2024 बिहार की एक लोकसभा सीट पर तेजस्वी यादव को गहन 'चिंतन' करना पड़ सकता है। दरअसल, इस सीट को लेकर राजद नेताओं ने लालू यादव को एक पत्र लिखा है। इस पत्र से पार्टी की टेंशन बढ़ सकती है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। रविवार को राजद (RJD) की विस्तारित बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से राजद की ओर से निर्णय लिया गया कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र (Khagaria Lok Sabha Seat) से महागठबंधन का उम्मीदवार राजद का हो।

    राजद के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव और प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल भी मौजूद रहे। इस मौके पर यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी प्रत्याशी खगड़िया जिला का ही रहे।

    जिला अध्यक्ष ने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव पत्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भेजा गया है। इस मौके पर उन्होंने महागठबंधन की सरकार में सूबे के हुए विकास पर चर्चा की।

    17 माह का कार्यकाल बिहार का स्वर्णकाल- राजद 

    उन्होंने कहा कि 17 माह का वह कार्यकाल बिहार का स्वर्णकाल में शुमार है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल रहा।

    इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष ने सूबे की एनडीए सरकार पर करारा हमला बोला। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, प्रकाश राम, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    चुनाव में इन मुद्दों से कैसे पार पाएंगे Tejashwi Yadav? मैदान में NDA से दो-दो हाथ के लिए RJD का प्लान सेट

    Bihar Politics: 10 सांसदों को लेकर सांसत में NDA-JDU, नाराजगी बढ़ने से लेकर पत्ता कटने का भी सता रहा डर