Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khagaria Lok Sabha Seat : खगड़िया में 12 प्रत्याशी फाइनल, यहां देखें किसे मिला कौन सा चुनाव चिह्न

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 08:45 PM (IST)

    बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में चुनाव होना है। इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन और नाम वापसी के साथ चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। ऐसे में अब इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी अंतिम तौर पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। आइए स्थानीय निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से बांटे गए चुनाव चिह्न की सूची पर एक नजर डालते हैं।

    Hero Image
    खगड़िया लोकसभा सीट से 12 प्रत्याशी लडे़ंगे चुनाव (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, खगड़िया। Khagaria Lok Sabha Seat: खगड़िया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्ति के बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम वापसी की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद खगड़िया लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें चार निर्दलीय और आठ विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी शामिल हैं। निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमित कुमार पांडेय के द्वारा सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं।

    जिनमें किन्हीं प्रत्याशी को फूलगोभी, तो किन्हीं को गैस स्टोव चुनाव चिह्न दिए गए हैं। प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न के साथ लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे।

    चुनाव चिह्न आवंटन के साथ प्रिंट कराने की भी मची होड़

    लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के बाद से ही प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान जारी हैं। अब चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद मंगलवार से अपने-अपने चुनाव चिह्न पर मत डालने की अपील भी करने लगे हैं।

    बीते सोमवार की देर शाम चुनाव चिह्न आवंटन होने के बाद राष्ट्रीय दलों को छोड़ अन्य कई प्रत्याशी गूगल पर अपने चुनाव चिह्न की फोटो ढूंढते दिखे।

    ताकि उसका तत्काल प्रिंट निकला जा सके और मतदाताओं को दिखाया जा सके। वहीं चुनाव चिह्न आवंटन के साथ प्रिंटिंग प्रेस में बैनर, पोस्टर व हेंडविल के लिए आर्डर करने भी पहुंचने लगे।

    खगड़िया लोकसभा सीट से किन प्रत्याशी को मिला कौन-सा चुनाव चिह्न मिला

    नाम दल चुनाव चिह्न
    डॉ. रवि कुमार बहुजन समाज पार्टी हाथी
    राजेश वर्मा लोजपा (रा) हेलीकाप्टर
    संजय कुमार सीपीआई(एम) हथौड़ा हंसिया और सितारा
    अजय कुमार राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी फूलगोभी

    आसिफ इमाम

    आदर्श मिथिला पार्टी गैस स्टोव
    कंचन माला हिंदुस्तानी पिपुल्स पार्टी नागरिक

    चंद्र किशोर ठाकुर

    आम जनता पार्टी राष्ट्रीय चप्पल्स
    पिंकेश कुमार जन कल्याण पार्टी सेक्युलर आदमी और पाल के साथ नाव
    दीनानाथ चंद्रवंशी निर्दलीय फुटबाल खिलाड़ी
    प्रियदर्शी दिनकर निर्दलीय ऑटो रिक्शा
    रूपम देवी निर्दलीय चिमनी
    सोनू कुमार निर्दलीय

    गन्ना किसान

    ये भी पढे़ं-

    Bihar Politics : नेताजी घर में हारे.. संसद पहुंचे बिहार के सहारे, बुद्ध की धरती पर अपने-पराये का भेद नहीं

    Bihar News : 'मम्‍मी-पापा वोट जरूर डालना...' स्‍कूल के बच्‍चे अब घरवालों को लिखेंगे चिट्ठी, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित