Bihar Voter List में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, जिंदा को मृतक तो मरे लोगों को बताया जीवित; हरकत में अफसर
कटिहार के कुरसेला में बरारी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में मतदाता सूची से नाम गायब होने पर लोगों में आक्रोश है। शिवेश कुमार की पत्नी रेशमी कुमारी का नाम सूची से कट गया है जबकि एक मृतक का नाम अभी भी दर्ज है। प्रभावित परिवारों ने दावा आपत्ति शिविर में जाने से इनकार कर दिया है। शनिवार को शिविर में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।

संवाद सूत्र, कुरसेला (कटिहार)। बरारी विधानसभा अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत अंतर्गत बलथी महेशपुर गांव निवासी शिवेश कुमार की पत्नी रेशमी कुमारी का नाम मतदाता सूची प्रारूप में कट गया है। इसके लेकर स्वजनों में आक्रोश हैं।
हालांकि किस कारण से नाम कटा है इसकी जानकारी किसी को नहीं है। शिवेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी रेशमी कुमारी ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज था। निर्वाचन आयोग की ओर से उनका पीवीसी वोटर कार्ड भी घर पर भेजा गया था।
अब गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद नाम कट गया है। मतदाता प्रारूप में उनकी पत्नी का नाम डिलीट दिख रहा है। बीएलओ ने उनके घर पर वेरिफिकेशन नहीं किया। शिवेश इतने गुस्से में हैं कि कहा कि वो अपनी पत्नी का नाम जुड़वाने दावा आपत्ति शिविर में नहीं जाएंगे। ऐसी ही बात उनकी पत्नी रेशमी कुमारी ने भी कही।
इधर, मतदाता प्रारूप में दर्ज एक और नाम योगेंद्र यादव पिता ठीठर यादव की भी चर्चा में है। इनके पुत्र राजाराम यादव ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु दस वर्ष पूर्व हो चुकी है।
मतदाता सूची प्रारूप में नाम कैसे दर्ज है मालूम नहीं है। दावा आपत्ति शिविर में आवेदन देकर इसकी जानकारी सोमवार या मंगलवार को देंगे। यहां जान लें कि प्रखंड परिसर में शनिवार से दावा आपत्ति शिविर का प्रारंभ हुई है।
दावा आपत्ति शिविर में किसी भी तरह की मतदाता सूची से संबंधित समस्या को लेकर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। फिलहाल शनिवार को शिविर में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। -कुमारी प्रियंवदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुरसेला।
यह भी पढ़ें- Bihar Voter List 2025: बांका के 2512 वोटरों के नाम दो जगहों पर दर्ज, हटाने के लिए यहां करें आपत्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।