Bihar Voter List 2025: बांका के 2512 वोटरों के नाम दो जगहों पर दर्ज, हटाने के लिए यहां करें आपत्ति
बांका के कटोरिया में निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू हो गया है जो 1 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान मतदाता नाम जुड़वाने या हटाने के लिए दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अब तक 7460 नाम हटाए गए हैं जिनमें मृत और स्थानांतरित मतदाता शामिल हैं। 18 वर्ष के युवाओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है।

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर प्रखंड मुख्यालय में विशेष कैंप की शुरुआत हो चुकी है। यह पुनरीक्षण कार्य एक सितंबर तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन यहां के लोग अपने नाम से संबंधित दावा-आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
प्रखंड पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने कहाकि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए न केवल प्रखंड कार्यालय में, बल्कि संबंधित बूथों पर भी विशेष कैंप लगाए गए हैं। दावा-आपत्ति प्रक्रिया के तहत सोमवार से मतदाताओं की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है।
पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत अब तक कुल 7460 व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से बाहर किए जा चुके हैं। इनमें 2653 मृत मतदाता, 1053 अन्यत्र स्थानांतरित, 2512 ऐसे व्यक्ति जिनका नाम दो स्थानों पर दर्ज था, और 1149 अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं।
इसके अलावा, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड और अन्य वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें- Nawada Voter List 2025: मतदाता सूची के ड्राफ्ट में 16.85 लाख वोटर, 1 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।