Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री ट्रेनों के बंद रहने के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Mar 2021 10:39 PM (IST)

    कटिहार। रेल प्रशासन के आश्वासन के बाद भी पहली मार्च से कटिहार रेल मंडल की सवारी गाड़ि

    Hero Image
    यात्री ट्रेनों के बंद रहने के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

    कटिहार। रेल प्रशासन के आश्वासन के बाद भी पहली मार्च से कटिहार रेल मंडल की सवारी गाड़ियों का परिचालन आरंभ नहीं होने से लोगों का आक्रोश फूटने लगा है। इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को मुकुरिया स्टेशन के निकट मदनपुर रेलवे गेट के पास मजदूर एकता विकास मंच के संचालक सुरेश चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन किया। ग्रामीण जल्द से जल्द यात्री ट्रेनों का परिचालन आरंभ करने की मांग कर रहे थे। साथ ही कटिहार बारसोई एसएच 98 मुख्य सड़क के चौड़ीकरण की भी मांग प्रदर्शन के माध्यम से की गई। इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि लोकल ट्रेन नहीं खुलने से एक तरफ जहां कोर्ट कचहरी जाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है वही मरीज को इलाज के लिए कटिहार ले जाना भी दूभर हो गया है। ट्रेनों का परिचालन ठप रहने से एक बड़े तबके के लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि रेल का किराया बढ़ा दिया गया है। एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। हाट बाजार लग रहा है। चुनाव कार्य हो रहा है। किसी भी कार्य में रुकावट नहीं है। ऐसे में लोकल ट्रेन का नहीं खुलना समझ से परे है और इसी कारण से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी है। उन्होंने रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द लोकल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ नहीं हुआ तो मजदूर एकता विकास मंच की ओर से भूख हड़ताल किया जाएगा। बता दें कि सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने भी रेल मंत्री से मिलकर यात्री ट्रेनों के परिचालन की मांग की थी। इस मौके पर पशुपति ठाकुर, ग्रामीण चिकित्सक नागेश्वर राय, परेश नाथ दत्ता, परिमल सिंह, विजय सिंह, जय राम राय, दीपू राय, सुरेश पासवान, प्रमोद राय, सपन राय, मु. नईमुल हक, दिलीप, परशुराम, मु. नौशाद अख्तर, पिटू दास, प्रमोद सिंह, रामचंद्र यादव, विकास यादव आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें