Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Summer Special Train: इन शहरों से आनंद विहार और हावड़ा के चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें रूट व टाइमिंग

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:06 PM (IST)

    गर्मी में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कटिहार व आनंद विहार टर्मिनल और रक्सौल से हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। आनंद विहार के लिए कल से और हावड़ा के लिए 27 अप्रैल से ट्रेन शुरू होगी। कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप के लिए संचालन किया जाएगा। दोनों रेलगाड़ियों की टाइमिंग के लिए पढ़ें ये पूरी खबर।

    Hero Image
    इन शहरों से आनंद विहार और हावड़ा के चलेंगी समर स्पेशल ट्रेन (File Photo)

    जागरण टीम, कटिहार/देवघर। Summer Special Train: गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए एनएफ रेलवे ने कटिहार व आनंद विहार टर्मिनल के बीच समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है।

    समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05721/05722 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल दोनों दिशाओं में 10-10 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। इस मार्ग पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्री इन विशेष ट्रेनों में गर्मी के दौरान यात्रा करने का लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन चलेगी ट्रेन

    स्पेशल ट्रेन संख्या 05721 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार से 17:25 बजे रवाना होगी और गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल 18:50 बजे पहुंचेगी।

    वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05722 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार से 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को 01:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एसी थ्री टायर, स्लीपर क्लास व जनरल सीटिंग कोच होगा।

    दोनों तरफ की यात्रा के दौरान स्पेशल ट्रेन वाया नवगछिया, बरौनी जंक्शन, छपरा, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, चंदौसी जंक्शन और हापुड़ जंक्शन आदि होकर चलेगी।

    हावड़ा रक्सौल के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

    गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

    इसकी जानकारी रेल मंडल के पीआरओ में देते हुए कहा कि 05560 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 27 अप्रैल (शनिवार) को रक्सौल से दोपहर 01:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 04:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    वापसी में होगी ये टाइमिंग

    वापसी में 05559 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 28 अप्रैल (रविवार) को हावड़ा से रात 11:30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 03:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    यह ट्रेन परिचालन के दौरान दोनों दिशाओं में आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    ये भी पढे़ं-

    बिहार के इन स्टेशनों से नई दिल्ली, पुणे और रतलाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

    Special Train : बिहार के इस स्टेशन से दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें रूट और टाइम-टेबल