Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार-मालदा के बीच 31 तक रद रहेगी पैसेंजर ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Dec 2019 06:14 AM (IST)

    कटिहार। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हुए हिसक झड़प के बाद लगातार

    कटिहार-मालदा के बीच 31 तक रद रहेगी पैसेंजर ट्रेन

    कटिहार। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में हुए हिसक झड़प के बाद लगातार बारहवें दिन कटिहार-मालदा रेलखंड के बीच पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। वहीं 31 दिसम्बर तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन ठप रहने की सूचना है। ऐसे में लोगों को नव वर्ष के मौके पर भी आवागमन की समस्या से जूझना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें की चौदह दिसंबर को रेलखंड के कुमेदपुर, हरिश्चंद्रपुर व भालुका रेलवे स्टेशन में आगजनी को लेकर सभी पैसेंजर ट्रेन को रद किया गया था। उसके बाद से ही सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन ठप है। इससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लाभा रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से ट्रेन संख्या 13164 सहरसा-कटिहार-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन चलने की सूचना हेड क्वार्टर से मिली है। कटिहार-मालदा रेलखंड के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन के आगामी 31 दिसंबर तक रद रहने की सूचना है। इधर कटिहार-मालदा के बीच पैसेंजर ट्रेन के रद रहने से बंगाल-बिहार राज्य के लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। इसका सीधा असर दोनों राज्य के बीच रोजगार करने वाले लोगों पर पड़ा है। पैसेंजर ट्रेन के रद होने से दोनों राज्यों के लोग अन्य साधनों से आवागमन को विवश हैं।