Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: '...इतनी सीटों पर सिमट जाएगी JDU', PK ने नीतीश कुमार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी!

    नीतीश कुमार और जदयू को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुर्सी पर हमेशा इधर-उधर पलटने से नीतीश कुमार की छवि में भी गिरावट आई है। लालू भी अल्पसंख्यकों को डराने का काम करते हैं।

    By Pradeep Gupta Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 06 Mar 2024 09:17 PM (IST)
    Hero Image
    '...इतनी सीटों पर सिमट जाएगी JDU', PK ने नीतीश कुमार को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी!

    संवाद सहयोगी, कटिहार। जन सुराज के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार को शहर के एलडब्लूसी मैदान के प्रांगण में जनसंवाद किया। इस अवसर पर जन सुराज से जुड़े सदस्यों ने प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया।

    इस अवसर पर प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को बदहाली से बाहर निकालने के लिए जन सुराज की परिकल्पना की गई है। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए पिछले 18 माह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में पदयात्रा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी, अशिक्षा की समस्या है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार के लोगों से हर चुनाव में हर तरह से वोट लेकर सत्ता पर काबित होने भर का किया जाता है, लेकिन बिहारी के विकास के लिए कांग्रेस, भाजपा, राजद और जदयू ने कोई काम नहीं किया।

    'जदयू 20 सीटों पर सिमट जाएगी...'

    उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू 20 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। बिहार में राजद, जदयू की सरकार लंबे समय से है, लेकिन इन्होंने जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगा है। उन्होंने कहा कि लालू अल्पसंख्यक वर्ग को भाजपा का डर दिखाकर वोट लेने का काम करते हैं, जबकि अल्पसंख्यक कभी भी राजद को पसंद नही करते हैं।

    'इधर-उधर पलटने से नीतीश कुमार...'

    जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि जाति में बंटने के कारण बिहार की स्थिति खराब हो गई। कुर्सी पर हमेशा इधर-उधर पलटने से नीतीश कुमार की छवि में भी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू को 20 से अधिक सीट आई तो वे बिहार की जनता से माफी मांग लेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के कल्याण के लिए किसी सरकार ने कोई काम नहीं किया।

    ये भी पढ़ें- मोदी-नीतीश की राह में 'स्पीड ब्रेकर' कौन? दिल्ली से पटना तक परिक्रमा चालू, चाचा-भतीजा ने भी बढ़ाई NDA की टेंशन

    ये भी पढे़ं- Nitish Kumar के दोस्त का इस बार क्या होगा? 2014 और 2019 में नहीं गली थी दाल, अब बेटे पर लगा सकते हैं दांव