Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: थाने से चल रहा डिलीवरी का 'खेल'! बरामद शराब छिपाने के आरोप में थानाध्यक्ष, चौकीदार और होम गार्ड सस्पेंड

    कटिहार जिले में थाना से ही शराब की डिलीवरी का खेल चल रहा था। बरामद शराब छिपाने के आरोप में थानाध्यक्ष चौकीदार और गृहरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में जानकारी दी है। बतया जा रहा है कि शनिवार को भारी मात्रा में शराब बरामद की गई जिसे बाद में छिपाकर रखा गया था। इस मामले में अब कार्रवाई हुई है।

    By Rajeev Choudhary Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 23 Jun 2024 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, कटिहार। रोशना थाना परिसर में जब्त पुराने मालाखाना के क्षतिग्रस्त वाहन में करीब चार कार्टन शराब छिपाकर रखने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कोढ़ा टू सह सदर के प्रभारी एसडपीओ धर्मेंद्र कुमार को जांच का निर्देश दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक तौर पर जांच में इस मामले में रोशना थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी सहित चौकीदार व होमगार्ड जवान द्वारा अनियमितता बरते जाने की बात सामने आई। एसपी ने थानाध्यक्ष सहित चौकीदार व होमगार्ड जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

    शनिवार की रात बरामद हुई थी शराब

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रोशना थानाध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी, चौकीदार सुदामा परिहार एवं गृहरक्षक बजरंगी पासवान की अनियमितता इस मामले में पाई गई। जिसके आरोप में तीनों को निलंबित कर दिया गया है।

    बताते चलें कि शनिवार की रात राेशना थाना क्षेत्र में आम लदे पिकअप वाहन से शराब बरामद किया गया था। विभिन्न ब्रांड की 600 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। ब

    रामद शराब को थाना परिसर में क्षतिग्रस्त वाहन में छिपाकर रख दिया गया था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो पुलिस के वरीय अधिकारियों को भेजी गई थी। जिसकी प्रांरभिक जांच में क्षतिग्रस्त वाहन से शराब बरामद किया गया।

    रोशना थाना परिसर में जब्त क्षतिग्रस्त वाहन में शराब होने वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी एसडीपीओ द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच में वायरल वीडियो की प्रारंभिक जांच में थानाध्यक्ष, चौकीदार व होमगार्ड जवान द्वारा अनियमितता बरते जाने की बात सामने आई। थानाध्यक्ष, चौकीदार व होमगार्ड जवान को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।-जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Liquor Recovery: बिहार शराबबंदी का नहीं हो रहा कोई असर, अब तक इतनी लाख लीटर मदिरा बरामद

    Lakhisarai News: चुनाव से पहले लखीसराय में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, 7 तस्कर व 11 शराबी गिरफ्तार