Bihar Liquor Recovery: बिहार शराबबंदी का नहीं हो रहा कोई असर, अब तक इतनी लाख लीटर मदिरा बरामद
लोकसभा चुनाव आते ही राज्य में अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है और इस साल राज्य में सात लाख लीटर से अधिक शराब बरामद हुई है। राज्य में आचार संहिता लगने के बाद बीते मार्च में तीन लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की जा चुकी है। बात दें कि उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार से शराब की बरामदगी अधिक हुई है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Liquor Recovery: लोकसभा चुनाव आते ही राज्य में अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। सिर्फ इस साल राज्य में सात लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है।
पिछले माह मार्च में आचार संहिता लगने के बाद से तीन लाख लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है। खास बात यह है कि उत्तर बिहार की अपेक्षा दक्षिण बिहार में शराब की बरामदगी अधिक हुई है।
दो चरणों में पकड़ी गई इतनी लीटर शराब
बिहार में अभी तक दो चरणों का चुनाव हो चुका है। आचार संहिता लगने के बाद से इन दो चरणों से जुड़े इलाकों में करीब एक लाख 15 हजार लीटर शराब पकड़ी गई है।
पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, मुंगेर शेखपुरा जिले से आचार संहिता लागू होने के बाद 17 मार्च से मतदान के दिन तक 80 हजार 556 लीटर शराब बरामद की गई। सर्वाधिक 50 हजार लीटर शराब गया से पकड़ी गई।
दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका से 17 मार्च-25 अप्रैल के बीच 34 हजार 384 लीटर शराब बरामद की गई है। इसमें सर्वाधिक 17 हजार लीटर शराब बांका से पकड़ी गई है।
अब तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में सीमांचल और मिथिलांचल के इलाकों में मतदान है। इनमें झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, खगडिया, दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण शामिल हैं। इन इलाकों में लगातार कार्रवाई जारी है।
हाल में पकड़ी गई शराब की खेप
25 अप्रैल : मुजफ्फरपुर के अहियापुर से 400 लीटर स्पिरिट बरामद। एक व्यक्ति गिरफ्तार।
26 अप्रैल : मोतिहारी के पिपराकोठी से दो टैंकलारी में लदी 60 हजार लीटर स्पिरिट बरामद। एक गिरफ्तार।
28 अप्रैल : सारण के गरखा थाना में यूपी के नंबर वाले दस चक्का ट्रक पर लदी 240 लीटर विदेशी शराब बरामद। दो व्यक्ति गिरफ्तार।
28 अप्रैल : मधुबनी के नरहिया थाना क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की नंबर प्लेट वाले पिकअप वाहन से 701 लीटर विदेशी शराब बरामद।
29 अप्रैल : बगहा के धनहां थाना क्षेत्र से एक पिकअप विदेशी शराब बरामद की गई। दो व्यक्ति गिरफ्तार।
ये भी पढ़ें-
Bihar Land Dispute: भूमि विवाद में चाची और चचेरी बहन पर फेंका तेजाब, चाचा का तोड़ा दांत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।