Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ें : बलियावी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Sep 2019 06:55 PM (IST)

    कटिहार। कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कदवा विधानस

    आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ें : बलियावी

    कटिहार। कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कदवा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न स्थानों पर बैठक की। इस दौरान बलियावी ने सभी लोगों से मिलजुलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की। प्रखंड के नरगदा में जदयू नेता अंजार आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बलियावी ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति की जा रही है। अपराधी को बचाने के लिए घटना को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग एकजुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा कि एनआरसी के नाम पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने सभी से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कौमी इत्तेहाद मोर्चा के तहत देश एकता व भाईचारा को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से संगठित होकर समाज सेवा व गरीबों की सहायता करने की अपील की। इससे पूर्व गोपीनागर पंचायत के अशियानी में स्थानीय मुखिया जाहिदी खातून, पूर्व मुखिया शमशेर आदि ने मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। पूर्व मुखिया अकील अहमद ने चौकी मदरसा में व्याप्त अनियमितता की शिकायत की। बलियावी ने क्षेत्र के चौकी, कुम्हारी, धनगामा, परलिया, तेतालिया का भ्रमण कर लोगों की समस्या भी सुनी। इस मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोजिबुर रहमान, जिला महासचिव अंजार आलम, युवा प्रखंड अध्यक्ष सुनील मंडल, नैयर आलम, हसन खान, अकील अहमद, शमशेर आलम, मेराज आलम, तौसीफ आलम, जियाउद्दीन, बोलन गोस्वामी, आरिफ, खुर्शीद आलम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें