Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: आदिवासी युवक के साथ पुलिस ने की हैवानियत, सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा; DIG और SP ने लिया एक्शन

    Katihar News कटिहार में आदिवासी युवक के साथ क्रूरता की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां दो पुलिसकर्मियों ने एक आदिवासी युवक को सड़क पर घसीटकर पीटा। अब एसपी ने इस मामले में एक्शन ले लिया है। एसपी ने दोनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। वहीं थानाध्यक्ष ने इस वायरल वीडियो को अधूरा बताया है।

    By Amar Pratap Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 27 Feb 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    कटिहार में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई (जागरण)

    संवाद सूत्र, पोठिया (कटिहार)। Katihar News: कटिहार जिले के पोठिया थाना पुलिस के द्वारा एक युवक को बेरहमी से घसीटते हुए मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पोठिया थाना पुलिस वाहन नजर आ रहा है और गाड़ी के ड्राइवर के द्वारा उक्त युवक की जमकर पिटाई हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिटाई के दौरान पीड़ित युवक न्याय की गुहार भी लगा रहे है। मगर पोठिया पुलिस के द्वारा जमकर युवक की धुनाई की जा रही थी।  पुलिस के द्वारा आदिवासी युवक अनिल बास्की के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बर्बरता का चौतरफा विरोध शुरू हो गया।

    दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन

    जनता के भारी दबाव और राजनीतिक दलों की कड़ी आलोचना के बाद कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है और एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

    युवक पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार आदिवासी टोला निवासी बताया जाता है। बताया यह भी जाता है कि पीड़ित युवक का पिछले कई महीने से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। युवक किसी से भी किसी बात पर उलझ पड़ता था। 

    मंगलवार को वह युवक पुलिस वाहन के ड्राइवर से उलझ गया और ड्राइवर का कॉलर पकड़कर खींचने लगा जिस कारण यह विवाद उत्पन्न हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही राजद नेत्री बेवी कुमारी ने कहा कि पुलिस के द्वारा युवक के साथ जिस तरीके से मारपीट की गई है, वह सरासर गलत है और यह अमानवीय व्यवहार है।

    राज्य में सुशासन नाम की कोई चीज है ही नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। राजद नेत्री बेबी कुमारी गुरुवार को पीड़ित के घर पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही।

    क्या है पूरा मामला?

    26 फरवरी की देर संध्या पोठिया थाना पुलिस के द्वारा चमेली प्रखंड के त्यौहार पंचायत में गस्ती कर रही थी और इसी दौरान पुलिस वाहन को एक आदिवासी युवक के द्वारा रोका गया और रोक कर पुलिस वाहन के चालक के साथ उलझ गए और वाहन के चालक का कॉलर पकड़ कर उक्त युवक खींचने लगा।

    जिस कारण पोठिया पुलिस और वाहन के ड्राइवर आदिवासी युवक को सड़क पर घसीटकर पीटने लगे। इसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ लिया और घटना को लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    डीआईजी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि इस घटना में शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    हालांकि, मामले में कटिहार एसपी वैभव शर्मा के द्वारा घटना की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि पुलिस ने आदिवासी युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। इस मामले में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर भी विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

     क्या बोले पोठिया थाना अध्यक्ष

    वहीं मामले में पोठिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है वह आधा अधूरा वीडियो है। पूरा वीडियो वायरल नहीं हुआ है। सर्वप्रथम उक्त युवक के द्वारा पुलिस वाहन के चालक के साथ मारपीट की गई है। उक्त युवक के द्वारा वाहन चालक को कॉलर पकड़ कर खींचा जा रहा था तब जाकर गुस्सा में आकर उसने प्रतिक्रिया दी। जो कि गलत है मारपीट नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने आगे बताया कि मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: आरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक की टक्कर से हवा में उछला ऑटो; 4 श्रद्धालुओं की मौत

    Pawan Singh: पवन सिंह की मां ने बड़ी बहू के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, कई PHOTO वायरल; उठने लगे सवाल