Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: कटिहार में चोरों का तांडव, मंदिर से कृष्ण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति और चांदी के 5 मुकुट चोरी

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 10:08 AM (IST)

    Katihar News कटिहार में चोरों के आतंक से लोगों में हड़कंप मच गया है। इस बार किसी घर में नहीं बल्कि चोरों ने मंदिर में ही डाका डाल दिया। यह घटना है समेली प्रखंड क्षेत्र के चकला मौलानगर पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर की जहां चोरों ने बीती रात ठाकुरबाड़ी मंदिर से कृष्ण भगवान की अष्ट धातु की मूर्ति और चांदी के 5 मुकुट चोरी कर ली।

    Hero Image
    कटिहार में मंदिर से कृष्ण भगवान की मूर्ति की चोरी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, कटिहार। Katihar News: कटिहार में चोरों के आतंक से लोगों में हड़कंप मच गया है। इस बार किसी घर में नहीं बल्कि चोरों ने मंदिर में ही डाका डाल दिया। यह घटना है समेली प्रखंड क्षेत्र के चकला मौलानगर पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर की जहां चोरों ने बीती रात ठाकुरबाड़ी मंदिर से कृष्ण भगवान की अष्ट धातु की मूर्ति और चांदी के 5 मुकुट चोरी कर ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका वजन लगभग एक किलो ग्राम बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। इस चोरी के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।

    मंदिर में जांच करती पुलिस

    चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है। मंदिर के अंदर से मूर्ति गायब हो गई है। इस घटना को किसने अंजाम दिया है, अभी कोई सुराग नहीं लग सका है।

    बताया जाता है कि तकरीबन दो बजे रात्रि में जब मंदिर की सेवक घनश्याम तिवारी की नींद खुली तो, देखा मंदिर का द्वार खुला हुआ है। मंदिर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि वहां से दो अष्टधातु की राधा कृष्ण की मूर्ति तथा  5 चांदी का मुकुट गायब है।

    इसकी सूचना उन्होंने मंदिर के प्रबंधक अमरेंद्र माधव को दी गई। तदोपरांत मंदिर के प्रबंधक पोठिया पुलिस को उक्त चोरी की घटना की सूचना दी।

    मौके पर पहुंचे पोठिया थानाध्यक्ष

    सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर काफी बारीकी से मुआयना किये तथा आसपास में मूर्ति की खोजबीन शुरू की। वहीं, चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

    पोठिया पुलिस के द्वारा खोजबीन के क्रम में मंदिर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर सब्जी के खेत में राधा रानी की मूर्ति पड़ी मिली थी। वही चांदी के मुकुट तथा श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

    150 साल पुराना है मंदिर का इतिहास

    मंदिर प्रबंधक अमरेंद्र माधव ने बताया कि यह मंदिर लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। उन्होंने बताया कि चोरी हो चुके भगवान श्री कृष्ण की एक फीट की अष्टधातु की बनी मूर्ति थी। उन्होंने बताया कि मूर्ति की कीमत का सही अंदाजा उन्हें नहीं है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति की बारामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय के मेन रोड में अंधाधुंध फायरिंग, देव ज्वेलर्स में मचाई लूटपाट; मौके पर SP मौजूद

    Bihar Crime News: संपत्ति विवाद के चलते खूनी संघर्ष, वैशाली में बड़े भाई तो कैमूर में छोटे भाई की हत्या