Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय के मेन रोड में अंधाधुंध फायरिंग, देव ज्वेलर्स में मचाई लूटपाट; मौके पर SP मौजूद

    Begusarai News बेगूसराय में नगर थाना के मेन रोड में मंगलवार की सुबह देव ज्वेलर्स में गोलीबारी हुई। चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट के प्रयास में सुबह 1045 बजे चार की संख्या में नकाबपोश बदमाश सामान देखने के बहाने दुकान में घुसे और हथियार निकाल लिया। फिर हंगामा होते ही गोलीबारी करते चारों भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    By rupesh kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 04 Mar 2025 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    बेगूसराय में देव ज्वेलर्स में पहुंची पुलिस (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। Begusarai News: बेगूसराय में नगर थाना के मेन रोड में मंगलवार की सुबह देव ज्वेलर्स में गोलीबारी हुई। चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट के प्रयास में सुबह 10:45 बजे चार की संख्या में नकाबपोश बदमाश सामान देखने के बहाने दुकान में घुसे और हथियार निकाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर हंगामा होते ही गोलीबारी करते चारों भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसपी मनीष और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। 

    दुकान में रखे दो बक्से को लेकर भागे बदमाश

    बदमाश दुकान में रखे दो बक्से को लेकर भागे, लेकिन संयोग से बक्सा खाली था। जिसके कारण बदमाशों को कुछ हाथ नहीं लगा है। इस दौरान गोली भी चलाई गई है। जानकारी मिलते ही एसपी मनीष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे ऐ जांच पड़ताल कर शहर की सीमा सील कर बदमाशों को पकड़ने का आवश्यक निर्देश दिया है। मुख्य बाजार के रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित अग्रसेन भवन वाली गली की घटना ही।

    मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब स्टाफ दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहा था। तभी गमछा और नकाब लगाए दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और स्टाफ को हथियार दिखाकर कब्जे में ले लिया। बदमाश दुकान में रखा आभूषण रखने वाला दो बक्सा लेकर भागने लगे। बदमाशों के दुकान से निकलते ही स्टाफ ने हल्ला मचाया तो बगल में गली-गली के चाय दुकान पर बैठे लोगों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाश गोली चलाते हुए भाग निकले।

    घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार टीम के साथ पहुंचे

    घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष सहित आसपास के थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। देव ज्वेलर्स और आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। मौके पर से पुलिस को दो खोखा भी मिला है। सूचना मिलते ही मेयर पिंकी कुमारी भी तुरंत मौके पर पहुंची। घटना के बाद व्यवसायियों में काफी आक्रोश है।

    दो बाइक से आए थे बदमाश, दुकान पर मालिक नहीं थे मौजूद

    फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। दुकानदार अनिल पोद्दार ने बताया कि 11:45 बजे चार अपराधी आए, लूट की कोशिश की। मैं दुकान पर नहीं था, स्टाफ आकर साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक से मास्क लगाए, हेलमेट पहने हुए चार लड़के आए और स्टाफ से कहा कि कुछ सामान लेना है, दुकानदार कहां है।

    स्टाफ ने कहा कि अभी नहीं है, थोड़ी देर में आइए, तभी बदमाश उसे धकेलते हुए पीछे चले गए। अंदर सेफ के पास पहुंचा, लेकिन सेफ लॉक था, जिसके कारण कुछ नहीं कर सका। वहां पर दो-तीन बक्सा था जिसे लेकर भागा। बदमाश के भागते ही मेरे स्टाफ ने हल्ला किया। बगल के चाय दुकान पर कुछ लड़के बैठे हुए थे। स्टाफ ने बदमाश के साथ हाथापाई भी की।

    चाय दुकान पर बैठे लोगों ने जब पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोली चला दी। मेरे स्टाफ के बगल से गोली निकल गई और दोनों बदमाश बाइक पर बैठकर गली के रास्ते मारवाड़ी मोहल्ला की ओर से भाग निकले।

    एसपी का बयान आया सामने

    एसपी मनीष ने बताया कि लगभग 10:45 बजे चार लड़का दुकानदार पर पहुंचा, मास्क और हेलमेट पहने हुए था। मालिक नहीं, दुकान पर स्टाफ था। लूटपाट करने की कोशिश की, लेकिन कोई सामान नहीं ले जा सका। दो बक्सा लेकर भागा जो टूटा हुआ मिला है। भगाने के दौरान फायरिंग की है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना में अचानक 88 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? SSP के आदेश पर हुई कार्रवाई, सामने आई वजह

    Bihar Crime News: संपत्ति विवाद के चलते खूनी संघर्ष, वैशाली में बड़े भाई तो कैमूर में छोटे भाई की हत्या