Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar fire incident: कटिहार में आग की चपेट में आए 300 घर जलकर राख, एक महिला की मौत; दर्जनों बाइक जलकर राख

    Updated: Wed, 01 May 2024 08:08 PM (IST)

    Katihar fire incident बिहार में कटिहार के मदार गाछी गांव में आग लगने से लगभग 300 से अधिक घर जलकर राख हो गए। हादसे में झुलसने से 65 साल की एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो महिलाएं किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहीं। इस हादसे में दो दर्जन बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई हैंl

    Hero Image
    अगलगी में 300 घर जले, झुलसने से एक महिला की मौत

    जागरण टीम, कटिहार। बिहार के कटिहार में आबादपुर पंचायत के मदार गाछी गांव में आग लगने से दो वार्ड के लगभग 300 से अधिक फूस के घर जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस पास के पक्के मकान को भी अपने आगोश में ले लियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में झुलसने के कारण 65 साल की एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं आग की लपटों के घेरे में आईं दो महिलाएं किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहीं। दोनों महिलाओं को खेत से सुरक्षित बरामद किया गया। घटना के वक्त एक मकान में कुछ बच्चे फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया l

    दो दर्जन बाइक जलकर राख

    आगलगी की इस भीषण घटना में काफी बड़ी छति पहुंची है। भीषण अगलगी में दो दर्जन बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई हैंl इस अग्निकांड में लाखों के सामान के राख होने आशंका जताई जा रही है।

    एक घंटे की देरी से पहुंची दमकल की गाड़ी

    अग्निशमन विभाग की गाड़ी सूचना देने के करीब एक घंटे के बाद देरी से पहुंची। अगर अग्निशमन विभाग की टीम पहले पहुंच जाती तो, शायद इतनी बड़ी छति नहीं होती।

    6 घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू

    छह घंटे की मशक्कत के बाद तीन दमकल की गाड़ियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सकाl इस दौरान, आग की चपेट में आने से घर में रखे सिलेंडर के ब्लास्ट होने के डर की वजह से अफरातफरी की स्थिति बनी रहीl

    यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'मंदिर-मस्जिद के नामपर सत्ता...', अब PM Modi के भाषणों पर क्यों भड़क गए तेजस्वी?

    Bihar Politics: बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर सियासी उबाल, पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, दे डाली ऐसी नसीहत