Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर सियासी उबाल, पीएम के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, दे डाली ऐसी नसीहत

    Updated: Wed, 01 May 2024 07:00 PM (IST)

    तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के उस बयान पर कटाक्ष किया जिसमें कहा गया था कि विपक्ष एससी/एसटी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगा। तेजस्वी ने तंज भरे अंदाज में कहा कि पीएम मोदी के पास ज्ञान की कमी है। पीएम मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर की मान्यताओं का विरोध कर रहे हैं जो हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित हुए हैं।

    Hero Image
    बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर सियासी उबाल। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष एससी/एसटी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगा।

    राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास ज्ञान की कमी है और वह बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की मान्यताओं का भी विरोध कर रहे हैं, जिन्हें हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

    तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न दिया हो, लेकिन वे उनकी मान्यताओं का विरोध कर रहे हैं। जब कर्पूरी ठाकुर पहली बार मुख्यमंत्री बने, तब सामाजिक रूप से पिछड़ी जातियों को पहली बार उनके धर्म को आरक्षण मिला, क्या कर्पूरी ठाकुर के फैसले को गलत कहना सही है? जदयू पर हमलावर तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि जदयू नेताओं से पूछें कि उन्हें इस पर क्या कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया था कटाक्ष

    बता दें कि दो दिन पहले ही मोदी ने धर्म-आधारित आरक्षण पर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए हमला बोला था और कहा कि जनता को सूचित करना उनका कर्तव्य है।

    पीएम ने कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म कर मुसलमानों को देना चाहती है, उन्होंने कहा था कि 'अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण पर खतरे की तलवार लटक रही है।

    चिराग पासवान पर भी किया कटाक्ष

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कर्नाटक की घटना को लेकर लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान पर कटाक्ष किया और कहा कि कर्नाटक में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर चिराग पासवान क्यों नहीं बोल रहे हैं।

    उन्होंने कहा जो पार्टी उसके नेता बाबा साहब के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वह (चिराग पासवान) उन लोगों के साथ क्यों हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: '...वोट मांगने नहीं आऊंगा', सम्राट चौधरी ने भरी सभा में क्यों किया ऐसा एलान? सियासी हलचल तेज

    Tejashwi Yadav: 'हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद...', तेजस्वी यादव ने भाजपा के लिए क्यों कही ऐसी बात?