Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar: कटिहार में महिला से छेड़खानी युवक को पड़ी भारी, गांववालों ने गंजा करके गले में पहनाई चप्पल की माला

    By Rajeev ChoudharyEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 08:23 PM (IST)

    कटिहार में महिला से छेड़खानी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने उस युवक को जमकर पीटा। इसके बाद युवक का सिर मुंडवाया और उसके गले में चप्पल की माला पहना दी। इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया। पूरा मामला सेमापुर थाना क्षेत्र के काबर पंचायत का है। सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई थी।

    Hero Image
    कटिहार में महिला से छेड़खानी के आरोप में युवक को जमकर पीटा

    संवाद सूत्र, सेमापुर (कटिहार)। बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला से छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पहले जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी युवक का आधा सिर मुंडवा दिया और गले में चप्पल की माला पहना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट की इस घटना के दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना शुक्रवार की है। मामला सेमापुर थाना क्षेत्र के काबर पंचायत अंतर्गत पिपरिया टोला का बताया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई थी।

    घर में घुसकर महिला से छेड़खानी का आरोप 

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोप है कि महिला घर में अकेली थी। इसी दौरान युवक उसके घर में घुस गया और उस महिला के साथ छेड़खानी की। वहीं, पकड़े जाने पर आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पहले बुरी तरह से पीटा।

    इसके बाद युवक का आधा सिर मुंडवा दिया और फिर उसके गले में चप्पलों की माला बनाकर पहना दी। इस मारपीट के दौरान युवक घायल हो गया।

    आरोपी बोला- महिला ने फोन करके बुलाया था

    वहीं, इस मामले में आरोपी युवक आनंद कुमार का कहना है कि महिला ने उसे फोन करके बुलाया था। उसके बुलाने पर ही वह घर पर पहुंचा था। आरोपी ने कहा कि ग्रामीणों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर मुझे जमकर पीटा।

    आरोप है कि घटना के वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपित युवक उसके मिल पर आटा-चक्की कुटने आता था। इस दौरान उसने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसे कॉल करके फोन पर अश्लील बात करता था।

    पीड़िता ने कहा कि उसने आरोपी को कई बार समझाया था। परंतु आरोपी युवक पीड़िता को ही किसी को भी नहीं बताने के लिए धमकी दिया करता था। ऐसा करने पर अंजाम भुगतने की बात कहता था।

    पुलिस ने थाने से युवक को छोड़ा

    घटना के बाद मौके पर सरपंच सतेन्द्र दास जिला पार्षद प्रतिनिधि साबिर खान पहुंचे थे। उन्होंने घटना की जानकारी सेमापुर ओपी को दी।

    घटना के बारे में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि थाने में ना तो महिला की तरफ से कोई आया ना ही आरोपी युवक की ओर से कोई शिकायत की गई है। शिकायती आवेदन देने से इनकार करने पर युवक को छोड़ दिया गया है।