Kanhaiya Kumar: 'बेरोजगार; कर्जदार और अपराधी', कन्हैया कुमार का नीतीश सरकार पर डायरेक्ट अटैक
पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के क्रम में शुक्रवार देर शाम कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने खेरिया में आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में न तो मेहनत की कमी है और न ही संसाधनों की कमी है लेकिन सरकार की ईमानदार नीयत और रोजगार देने की कमी है।

जागरण संवाददाता, कटिहार। 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा के दौरान शुक्रवार देर शाम कोढ़ा प्रखंड के खेरिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को पहले बेरोजगार फिर कर्जदार और अब अपराधी बना रही है।
नीतीश सरकार दे रही पलायन को बढ़ावा: कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार को पलायन को बढ़ावा देने वाली सरकार बताया। कहा कि सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्रों को बिना नौकरी मिले ही कर्ज लौटाने का मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दे रही है। इससे नौजवान शिक्षित युवको में भी आक्रोश पनप रहा है।
बिहार में रोजगार की कमी
कन्हैया कुमार ने कहा कि हमारे नौजवान यहां जन्म लेते हैं, पढ़ाई करते हैं, लेकिन नौकरी के लिए उन्हें अपने घर-जमीन छोड़कर दिल्ली, पंजाब, गुजरात जाना पड़ता है।
बिहार में न तो मेहनत की कमी है और न ही संसाधनों की कमी है, लेकिन सरकार की ईमानदार नीयत और रोजगार देने की सोच में कमी होने से बिहार कि हालत दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रही है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम सरकार को जगाना चाहते हैं।
केंद्र सरकार देश के असली समस्याओं से भटकाना चाह रही है
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं की चिंता छोड़ सिर्फ हिंदू-मुसलमान जैसे मुद्दों पर देश को बांटने में लगी है। कभी वक्फ बोर्ड, कभी मजार खुदाई और कभी मस्जिद का मुद्दा उठाकर असली समस्याओं से ध्यान भटकाया जा रहा है।
कन्हैया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अडानी-अंबानी के हित में फैसले ले रही है। मखाना पर फोकस है, लेकिन मक्का, धान और गेहूं की उपेक्षा की जा रही है।
इस मौके पर पूर्व विधायक पूनम पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार यादव, फलका के प्रखंड अध्यक्ष साजिद आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम राय, बरारी अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार, मुनेश्वर ठाकुर, मोहम्मद शेख इलियास, माशूम राजा, श्रीकांत मंडल, पवन जयसवाल, कुद्दूस, सहनवाज मौलाना मघेली, पवन कुमार सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।