फलका में बढ़ रहा कोडीन-स्मैक का जाल, नशे की गिरफ्त में युवा पीढ़ी; माता-पिता चिंतित
बिहार के कटिहार जिले के फलका में कोडीन-स्मैक का जाल फैल रहा है, जिससे युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। नशे की लत के कारण परिवारों में तनाव और भय क ...और पढ़ें
-1766625347625.webp)
फलका क्षेत्र में कोडीन सिरप और स्मैक का बढ़ता जाल। फोटो जागरण
तौफिक आलम, फलका (कटिहार)। फलका क्षेत्र धीरे-धीरे मादक पदार्थों-विशेषकर स्मैक और कोडीन (कफ सिरप) के अवैध कारोबार का हब बनता जा रहा है। हाल के दिनों में फलका और पोठिया थाना क्षेत्र में हुई स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी और दर्ज मामलों ने इसकी सच्चाई पर मुहर लगा रही है। नशे की लत ने कई परिवारों को तबाही के कगार पर ला खड़ा किया है।
इस बीच, फर्जी पुलिस बनकर मोरसंडा गांव के एक दुकानदार के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। इस कांड में फलका थाना के चालक सहित तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई। मामले में एक आरोपित फरार है, जिस पर पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। अब स्मैक तस्करों से थाना चालक की कथित दोस्ती की बात सामने आते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं और कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस भी इन संबंधों की कड़ियों को खंगालने में जुटी है।
फेंकी दिखी कोडीन सिरफ की खाली बोतल
नशे का कारोबार किस कदर जड़ें जमा रही है इस बात की गवाही फेंकी खाली बोतलें दे रही हैं। फलका बाजार, सिनेमा हाल के आसपास, सड़क किनारे, प्रखंड मुख्यालय के चाय दुकानों के पास और नहर किनारे बड़ी संख्या में कोडीन कफ सिरप की खाली बोतल फेंकी नजर आती है।
समाज चिंतित पर असहाय
प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रमुख दीप सिखा सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना देवी, पूनम कुमारी सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि कोडीन और स्मैक के कारण कई घर-परिवार उजड़ चुके हैं। नशे की वजह से क्षेत्र में हिंसक प्रवृत्तियां बढ़ी हैं। उन्होंने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की मांग की। कहा जिस परिवार के बच्चों को लत लग जाती वो अपने आप असहाय समझने लगते हैं।
केस स्टडी-1
28 सितंबर 2026 को पोठिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर डूमर के समीप स्कार्पियो और पिकअप की आमने-सामने टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का स्मैक बरामद किया गया।
केस स्टडी-2
30 जून 2025 को अमोल नहर के समीप वाहन जांच के दौरान 103.24 ग्राम स्मैक, एक देशी कट्टा, 19 कारतूस और चोरी की बाइक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
केस स्टडी-3
5 जनवरी 2025 को फलका थाना पुलिस ने छापेमारी कर 75 पुड़िया स्मैक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं पोठिया थाना पुलिस ने 880 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचा।
केस स्टडी-4
10 सितंबर 2024 को मोरसंडा गांव स्थित काली मंदिर के पास से 61.39 ग्राम स्मैक और 9,740 रुपये नकद के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।