Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कटिहार में भव्य दीपोत्सव, दीयों से जगमगाया पूरा शहर
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दैनिक जागरण द्वारा रविवार को पर दीपोत्सव सह गंगा आरती व भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मिरचाईबाड़ी स्थित हनुमान मंदिरसार्वजनिक दुर्गा मंदिरयज्ञशाला मंदिर सहित अनाथालय रोड स्थित शिवमंदिर में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर श्रद्धालु शामिल हुए तथा जय श्रीराम के नारे लगाए।

संवाद सहयोगी, कटिहार। अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दैनिक जागरण द्वारा रविवार को पर दीपोत्सव सह गंगा आरती व भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मिरचाईबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर,सार्वजनिक दुर्गा मंदिर,यज्ञशाला मंदिर सहित अनाथालय रोड स्थित शिवमंदिर में भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर श्रद्धालु शामिल हुए तथा जय श्रीराम के नारे लगाए। विभिन्न प्रखंडों में भी दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिरचाईबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित दीपोत्सव में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल,भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय सहित महाकाल सेना के शिवानंद उर्फ पप्पू सिंह मौजूद थे।
अति उत्साह के साथ दीपावली का आयोजन
इस दौरान आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की गयी। इस अवसर पर महाकाल सेना के संजय झा ,अमित कुमार गुप्ता ,दिलीप कुमार, अजय पासवान, विजय सिंह चंद्रवंशी, सरोज सिंह, मुन्ना सिंह ,विकास कुमार, गीरीजेश सिंह ,राजीव सिंह ,संजय मेहता ,श्याम रतन व कई लोगों ने दीप प्रज्वलित किया।
प्रभु श्रीराम आज लंबे वनवास के बाद अपने जन्मभूमि पर स्थापित होने वाले हैं। इस अद्भुत क्षण में सभी सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा अति उत्साह के साथ दीपावली का आयोजन किया जा रहा है। वही माड़वाड़ी युवा मंच के सहयोग से यज्ञशाला में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया।
इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के पर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल,निवर्तमान अध्यक्ष विकास खण्डेलिया,शाखा अध्यक्ष अमित सुरेका,शाखा कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,प्रियांशु अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,मंच के कई लोग मौजूद थे। जबकि अनाथालय शिवमंदिर में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद थीं। शहर के शहीद चौक पर कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के शिवशंकर रमाणी के नेतृत्व में दिव्यांगजन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।