Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: बिहार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह की धूम, एक रात पहले दीयों से जगमग हुआ राज्‍य; जगह-जगह रंगोली सजी

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 08:07 PM (IST)

    अयोध्‍या में सोमवार 22 जनवरी के दिन राम मंदि‍र में रामलला की प्राण प्रति‍ष्‍ठा होगी। इसके एक रात पहले देशभर में भक्ति का माहौल कायम है। जिस प्रकार से लोग भगवान राम के आगमन पर दीपावली मनाते हैं उसी प्रकार आज रव‍िवार शाम को दीपोत्‍सव मनाया जा रहा है। मालूम हो कि पीएम मोदी ने भी लोगों से इस शुभ अवसर को दीपावली की तरह मनाने का आग्रह किया था।

    Hero Image
    बिहार में राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह की धूम, एक रात पहले दीयों से जगमग हुआ राज्‍य

    जागरण टीम, पटना। अयोध्‍या में सोमवार 22 जनवरी के दिन राम मंदि‍र में रामलला की प्राण प्रति‍ष्‍ठा होगी। इसके एक रात पहले देशभर में भक्ति का माहौल कायम है। जिस प्रकार से लोग भगवान राम के आगमन पर दीपावली मनाते हैं, उसी प्रकार आज रव‍िवार शाम को दीपोत्‍सव मनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि पीएम मोदी ने भी लोगों से इस शुभ अवसर को दीपावली की तरह मनाने का आग्रह किया था। दैनि‍क जागरण ने भी कई स्‍थानों पर दीपोत्‍सव का आयोजन किया। मंदिर, तालाब, नदी व घाटों पर सजावट की गई। ये स्‍थान लाइटिंग और दीपों की रोशनी में नहाए दिखे। कई जगहों पर लोगों ने रंगोली भी बनाई। दैनि‍क जागरण ने इस भव्‍य उत्‍सव को बिहार के गांव-गांव, शहर-शहर और गली-कूचे तक कवर किया है। देख‍िए बिहार के कोने-कोने से खास तस्‍वीरें...

    जमालपुर में महामाया मंदिर में भव्य दीपोत्सव ड्रोन से ली गई तस्वीर

    बांका के कटोरिया में विधायक निक्की हैम्बर सहित अन्य

    मधुबनी के बेनीपट्टी में दीयों से 'राम आएंगे' लिखा

    अरवल जिले के कलेर प्रखंड स्थित कोयल भूपत हनुमान मंदिर में दीपोत्सव

    जहानाबाद के हुलासगंज स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जलाए गए दीप

    मुंगेर के मंदिर में हाथ में दीप लिए आरती करते दिखे लोग। 

    हिलसा में बड़े आकार का दीया बीजेपी नेता इंजीनियरिंग प्रणव प्रकाश के सौजन्य से जलाया जाएगा। इसके लिए अब तक 1500 लीटर तेल दिया जा चुका है।

    हाजीपुर के मंदिर में मनाया गया दीपोत्‍सव

    जमुई में भगवान राम की रंगोली सजी।

    बांका में मनाया गया दीपोत्‍सव 

    सोनपुर में मंदि‍र सजाया गया। 

    हरलाखी में फूलहर धाम स्थित प्रभु श्रीराम व माता जानकी के प्रथम मिलन स्थली बागतड़ाग पुष्पवाटिका में भक्तों ने पूर्ण आस्था के साथ दीवाली मनाई है। प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व भक्तों ने पुष्पवाटिका में 5100 दीप जलाकर प्रभु श्रीराम व माता जानकी का आवाहन किया।

    भक्तों का मानना है कि अयोध्या जाने से पूर्व प्रभु श्रीराम व माता जानकी किसी न किसी रूप में एक बार यहां जरूर पधारेंगे। इसी आशा व विश्वास के साथ एक दिन पूर्व से ही भक्त पुष्पवाटिका में प्रभु की आराधना कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें -

    'बिहार हिंदू बाहुल्‍य राज्‍य...', भाजपा नेता ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा वाले दिन को लेकर नीतीश कुमार से कर दी ये मांग

    Bihar Politics: लोकसभा चुनाव से पहले Nitish ने बदला पुराना समीकरण, अब लव-कुश के अलावा इस फॉर्मूले पर ताल ठोकने की तैयारी