Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में व्यवसायी को गोली मार लूटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jun 2018 09:00 PM (IST)

    कटिहार। कटिहार-मालदा रेलखंड के लाभा स्टेशन पर कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में सवार पश्चि

    कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में व्यवसायी को गोली मार लूटा

    कटिहार। कटिहार-मालदा रेलखंड के लाभा स्टेशन पर कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस में सवार पश्चिम बंगाल के हरिशचंद्रपुर निवासी 28 वर्षीय हार्डवेयर व्यवसायी नवीन अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया। अपराधी व्यवसायी के रुपये से भरा बैग भी लूटकर भाग निकले। सूचना मिलते ही प्राणपुर थानाध्यक्ष, रोशना ओपी अध्यक्ष व रेल पुलिस मौके पर पहुंच जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक व्यवसायी नवीन हरिशंचद्रपुर जाने के लिए लाभा स्टेशन पर कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुए थे। लाभा स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही पांच अपराधी बोगी में सवार हो गए। सिग्नल देते ही ट्रेन के धीमी गति से आगे बढ़ते ही अपराधियों ने पिस्टल निकाल व्यवसायी पर गोली चला दी। पैर में गोली लगते ही व्यवसायी अपनी सीट से नीचे गिर पड़े। इसी बीच अपराधी व्यवसायी का बैग लूट ट्रेन की गति धीमी होने का फायदा उठाकर भाग निकला। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस लाभा व उसके आसपास के इलाके की नाकाबंदी कर छापामारी कर रही है। लूटी गई राशि का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक लाख से अधिक की लूट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें