Katihar: कांस्टेबल प्रभा भारती हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटे और सज्जाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार, मार दी थी गोली
Prabha Bharti Murder Case वारदात के बाद आरोपित कार से ही फरार हो गया था। मृतका के पिता के बयान पर मो. हसन सज्जाद सहित सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कटिहार। Constable Prabha Bharti Murder Case: आठ फरवरी को कोढ़ा थाना के भटवारा के समीप पुलिस लाइन में पदस्थापित महिला सिपाही मुंगेर के जमालपुर निवासी प्रभा भारती हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो. हसन व सज्जाद को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है। इसी कार से आरोपितों ने गेड़ाबाड़ी से कटिहार आने के क्रम में प्रभा का पीछा किया था।
भटवारा के समीप ऑटो से महिला सिपाही को उतारकर आरोपितों ने गोली मार दी थी। मौके पर ही प्रभा की मौत हो गई थी।
घटना के बाद आरोपित कार से ही फरार हो गया था। मृतका के पिता के बयान पर मो. हसन, सज्जाद सहित सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
पहले हिमाचल में होने का मिला था सुराग
मुख्य आरोपित छोटे और सज्जाद फरार थे। वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस ने एसआइटी का गठन किया था।
हत्या की घटना के बाद से ही मुख्य आरोपित फरार था। एक सप्ताह पूर्व मुख्य आरोपी छोटे के हिमाचल प्रदेश में होने का सुराग पुलिस को मिला था।
नागपुर भाग गया था
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हिमाचल भी गई, लेकिन वहां से भी छोटे फरार हो गया। मिले सुराग के आधार पर छोटे के नागपुर में होने की सूचना पुलिस को मिली।
सूचना के आधार पर चार दिन पूर्व एसआइटी टीम को नागपुर रवाना किया गया। सोमवार को नागपुर पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताते चलें कि छोटे से दोस्ती के बाद उसने प्रभा पर शादी का दबाव बनाया। दूसरे धर्म से होने की बात मालूम होने पर प्रभा ने छोटे से दूरी बना ली।
बस लेने के बाद गेड़ाबाड़ी में उतरी थी प्रभा
जमालपुर स्थित घर से लौटने के क्रम में सिपाही प्रभा भारती भागलपुर से बस लेने के बाद गेड़ाबाड़ी उतरी थी। यहां से ऑटो से कटिहार जा रही थी।
इसी क्रम में एक अन्य आरोपित कादिर के सहयोग से छोटे ने प्रभा को लोकेट किया। गेड़ाबाड़ी से कार से पीछा कर भटवारा के समीप उसकी हत्या कर दी।
महिला सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो. छोटे व सज्जाद को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। घटना में प्रयुक्त कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसी कार से आरोपित ने प्रभा का पीछा किया था। पुलिस टीम आरोपित को वहां की कोर्ट में पेश करने के बाद कटिहार लाएगी। -जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।