Gairmajarua Jamin Bihar: गैर मजरूआ जमीन को खाली करने के लिए CO ने लगाया गजब का उपाय, 1 घंटे के अंदर करवा दिया खाली
कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई हुई। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर 100 सुरक्षा बलों के साथ अंचल अधिकारी ने बुलडोजर चलाकर चार एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई एक ग्रामीण की शिकायत पर हुई जिसमें 63 दुकानें और एक आवासीय घर तोड़े गए। प्रशासन प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए काम कर रहा है।
संवाद सूत्र, सालमारी (कटिहार)। Katihar News: कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरसिंहपुर पंचायत के राघोपुर गांव में गैर मजरूआ जमीन पर अवैध रूप से रह रहे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा 100 की तादाद में सुरक्षा बल आवंटित किए गए।
अररिया में जमीन के अवैध कब्जे को छुड़ाने के लिए डीएम को पत्र
इन लोगों के द्वारा पूर्व में भी भूमि पर जबरन निर्माण कार्य शुरू किया गया था। उस समय मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन एसडीएम ने एक निश्चित अवधि तक के लिए जमीन पर निर्माण कार्य करने पर रोक लगा दिया था। अवधि के पूर्ण होते ही बिना आदेश के फिर से जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। आवेदनकर्ता ने जिलाधिकारी से चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।