Katihar: चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौके पर मौत; गुस्साए लोगों ने NH-81 को किया जाम
बिहार के कटिहार में कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी चौक के पास NH-81 पर पिकअप से बाइक की टक्कर होने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच- 81 जाम कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई जिससे बाइकसवार की मौके पर ही मौत हो गई।
संवाद सूत्र, कोलासी (कटिहार)। बिहार के कटिहार में कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत दिघरी चौक के समीप एनएच 81 पर पिकअप से बाइक की टक्कर होने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच- 81 जाम कर दिया। मृतक की पहचान कटिहार के तीनगछिया फसिया निवासी देव पासवान के रूप में हुई है।
मृतक के स्वजनों ने बताया कि देव के चाचा का देहांत बीती रात कोढ़ा के फुलडोभी में हो गया था। निधन की सूचना मिलने पर चाचा के अंतिम संस्कार में भाग लेने फुलडोभी के लिए बाइक से निकला था। इसी दौरान दिघरी चौक के समीप पिकअप से टक्कर में मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा ?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अपने बाईक से फुलडोभी जा रहा था। गेड़ाबाड़ी की ओर जा रही पिकअप को ओवरटेक करने के क्रम में बाइक की टक्कर पिकअप से हो गई। बाइक अनियंत्रित होने से युवक पिकअप की चपेट में आ गया। घटना के बाद पिकअप चालक व उपचालक फरार हो गया।
दो घंटे तक जाम रहा NH-81
आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में एनएच- 81 को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। बताते चलें कि पिछले वर्ष भी इसी जगह आटो व ट्रक की टक्कर में ऑटो सवार सात लोगों की मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामले को शांत कराया
घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष आलोक राय व कोलासी शिविर पुलिस मौके पर पहुंची। म़ृतक के परविार को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।