Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिल्डिंग के ठेकेदार को मकान मालिक ने छत से नीचे फेंका, फिर ईंट से कुचल दिया, मौके पर मौत

    By Rajeev ChoudharyEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 05:10 PM (IST)

    कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के समीप विजय नगर में भवन निर्माण का बकाया राशि मांगने गए ठेकेदार गरभैली निवासी मो. आसिन को मकान मालिक बबलू उर्फ लक्ष्मी ने प्रथम तल से नीचे फेंक दिया गया। जिससे ठेकेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर मकान मालिक नीचे उतरकर घायल ठेकेदार को ईंट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। घटना स्थल पर ठेकेदार की मौत हो गई।

    Hero Image
    कटिहार में मकानमालिक ने ठेकेदार को छत से फेंंका (जागरण)

    संवाद सूत्र,कटिहार।  नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान के समीप विजय नगर में भवन निर्माण का बकाया राशि मांगने गए ठेकेदार गरभैली निवासी मो. आसिन को मकान मालिक बबलू उर्फ लक्ष्मी ने प्रथम तल से नीचे फेक दिया गया। जिससे ठेकेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर मकान मालिक नीचे उतरकर घायल ठेकेदार को ईंट से प्रहार कर और भी जख्मी कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना स्थल पर ठेकेदार की मौत हो गई। अन्य मजदूरों द्वारा अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही मृतक के स्वजन व पांच दर्जन से अधिक मजदूर सदर अस्पताल पहुंच गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया।

    आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिवार को 15 लाख मुआवजा देने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के चचेरे भाई मो. दाउद ने कहा कि उनका भाई घर निर्माण कार्य में ठेकेदारी करता हैं। दुर्गा स्थान के विजय नगर निवासी बबलु उर्फ लक्ष्मी का घर निर्माण करता था।

    इस एवज में रूपया बकाया था। बकाया राशि मांगने मंगलवार को आसीन मकान मालिक के घर पहुंचा था। छत पर निर्माण चल रहा था। छत पर ही मकान मालिक बबुल व ठेकेदार मृतक के बीच बकाया रूपया को लेकर नोंक झाेंक होने लगा। इसी बीच बबलु ने ठेकेदार को छत से नीचे फेंक दिया।

    छत से गिरने के बाद भी मकान मालिक ने नीचे उतर कर सिर पर ईंट से वार कर दिया। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar IAS Posting: बिहार में 10 आईएएस की पोस्टिंग, टॉपर शुभम कुमार को बड़ा पद, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में दी ड्यूटी

    Bihar News: शिक्षा माफिया बच्चा राय के घर 'नोटों का पहाड़', गिनती करते-करते हांफी मशीन, पुलिस को मिले अहम सुराग

    comedy show banner