Katihar News: कटिहार के एक थाने में होने जा रही है पेट्रोल की बिक्री, रेट भी फिक्स; यहां जानें सबकुछ
Bihar Crime News कटिहार में पुलिस पेट्रोल की बिक्री करने जा रही है। पोठिया थाना परिसर में 7 जनवरी को एक खुले बाजार में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर 84 सौ लीटर पेट्रोल सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की बिक्री की जाएगी। यह आयोजन जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान की जा सके।

संवाद सूत्र, समेली (कटिहार)। कटिहार के एक थाने में पेट्रोल की बिक्री किए जाने की बात सामने आई है। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार 7 जनवरी को पोठिया थाना परिसर में खुले बाजार में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर 84 सौ लीटर पेट्रोल सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की बिक्री की जाएगी।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि जब्त पेट्रोल को निर्धारित सरकारी दरों पर कोई भी लोग इन सामग्रियों को खरीद सकते हैं।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनामिका ने बताया कि यह बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर की जाएगी। इस नीलामी से सरकार को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।
60 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कटिहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने विभिन्न कांड में शामिल 60 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।
इसमें अजमानतीय वारंट में 24, जमानतीय वारंट में 27, शराब के काड में तीन, आर्म्स एक्ट में एक, हत्या के प्रयास में एक, जबकि अन्य कांडों में नौ की गिरफ्तारी हुई हैं।वहीं, वांहन जांच में 16 लाख 10 हजार जुर्माना बाइक चालकों को वसूला गया है।
पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विशेष समाकालिन अभियान के तहत पूरे जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी भट्ठी ध्वस्त करने एवं संघन वाहन जांच सभी थाना क्षेत्र में किया गया था।
इस अभियान में विभिन्न कांड के 60 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं की रोकथाम, संवेदनशील संस्था, बैंक, एटीएम आदि की प्रभावी सुरुक्षा हेतु गश्ती संपूण जिले में की जा रही है।
साथ ही असामाजिक तत्वों व अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण को लेकर नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
20 वर्षीय युवती ने फंदे से लटकर किया आत्महत्या का प्रयास
- कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के गरीघाट निवासी सुनील महतो की 20 वर्षीय पुत्री ने घर में किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर आक्रोशित होकर घर में फंदे से लटकर आत्महत्या का प्रयास किया।
- परिजनों ने युवती को बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सक ने युवती की गंभीर स्थिति देखकर सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।