Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार-सिल्लीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी हुई बेपटरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 06:15 AM (IST)

    कटिहार। कटिहार कटिहार स्टेशन पर शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गय

    कटिहार-सिल्लीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी हुई बेपटरी

    कटिहार। कटिहार : कटिहार स्टेशन पर शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। प्लेटफार्म संख्या पांच से संध्या सात बजे खुली कटिहार-सिल्लीगड़ी पैसेंजर ट्रेन नंबर 75743 डेमू एक्सप्रेस के खुलते ही अंतिम डिब्बे का चार चक्का बेपटरी हो गया। ऐन मौके पर इसका एहसास होने पर गार्ड द्वारा तत्काल ट्रेन को रुकवायी गई। इधर अचानक ट्रेन के झटका खाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में ट्रेन के रुकने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। यद्यपि इस दौरान यात्रियों ने आक्रोश का इजहार भी किया। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के खुलते ही अचानक जोरदार आवाज आई एवं उन लोगों को तेज झटका भी लगा। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के आखिरी डिब्बा का चार चक्का बे पटरी हो गया था। फिलहाल गार्ड की सतर्कता से ही बड़ी घटना टल गयी। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही एडीआरएम योगेंद्र यादवेंदु सहित कई रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उक्त बोगी को काटते हुए उक्त बोगी में सवार यात्रियों को अन्य बोगी में शिफ्ट कर ट्रेन को रवाना किया गया। स्टेशन पर इस तरह की घटना से रेल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हो गया। एडीआरएम ने बताया कि घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं। इधर इस घटना के कारण प्लेटफार्म संख्या सात पर खड़ी हाटे बाजारे एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे खड़ी रही। वहीं घटना स्थल पर एडीआरएम योगेंद्र यादवेंदु के साथ आरपीएफ सीनियर कमांडेंट राजेंद्र रूप नवार, सीनियर डीएसओ पवन कुमार, सीनियर डीओएम सहित यांत्रिक व इंजीनियरिग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर रेलवे के विशेष रिलीफ ट्रेन भी पहुंच गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें