कुदरा नगर पंचायत का वार्ड परिसीमन पूर्ण, आज होगा प्रारूप का प्रकाशन
कुदरा नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा से पहले ही पूरा कर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी गई। 28 अप्रैल को गठित वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। बता दें कि कुदरा नगर पंचायत के वार्डों के परिसीमन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मोहनिया के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।

संवाद सूत्र, कुदरा, भभुआ। कुदरा नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा से पहले ही पूरा कर जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी गई। 28 अप्रैल को गठित वार्डों के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। बता दें कि कुदरा नगर पंचायत के वार्डों के परिसीमन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा मोहनिया के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम में शामिल अधिकारियों ने नगर पंचायत के सभी हिस्सों में स्थल का मुआयना करते हुए वार्ड परिसीमन के कार्य को पूरा किया। अधिकारियों ने बताया कि इस बात का ध्यान रखा गया कि वार्ड परिसीमन इस तरह से हो जिससे पब्लिक को कोई असुविधा न हो। मिली जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड होंगे। इनमें तीन वार्ड रेल लाइन से उत्तर दिशा में है जबकि अन्य वार्ड रेल लाइन की दक्षिण दिशा में हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुदरा नगर पंचायत की कुल आबादी 21808 है, जिसमें अनुसूचित जाति की आबादी 3433, अनुसूचित जनजाति की आबादी 266 तथा अन्य की आबादी 18109 है। मिली जानकारी के मुताबिक 28 अप्रैल को गठित वार्डो का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद 11 मई तक इसको लेकर आपत्तियां दी जा सकेंगी। 30 अप्रैल से 20 मई की अवधि तक आपत्तियों का निष्पादन किया जाएगा। उसके बाद 21 मई से 27 मई के बीच वार्डो की सूची तैयार कर उस पर प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन होगा। 30 मई को अंतिम रूप से गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।