Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चायपत्ती की जगह डाला जहर; पीने से गई दो की जान, छह की हालत गंभीर

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2016 10:07 PM (IST)

    बिहार के कैमूर में चाय बनाते वक्त एक महिला ने भूलवश चायपत्ती की जगह थाइमेट (जहर) डाल दिया। इस जहरीली चाय को पीने से परिवार के अाठ सदस्यों की हालत बिगड़ गई। उनमें दाे की मौत हो गई।

    कैमूर [जेएनएन]। बिहार के कैमूर में जहरीली चाय पीने से एक परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना भभुआ के कुढ़नी थाना क्षेत्र स्थित सोतवा गांव में देर रात हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार सोतवां गांव में एक परिवार में बीती रात चाय बनाई गई। चाय बनाने वाली महिला ने भूलवश चायपत्ती की जगह किचेन में रखे थाइमेट (जहर) को डाल दिया। इस जहरीली चाय को पीते ही परिवार के सभी सदस्यों की हालत खराब हो गई।

    प्रेम विवाह की मिली ये 'सजा', सर्द रात में पीटते हुए गांव से निकाला

    परिवार वाले जबतक अस्पताल पहुंचते जामवनती देवी व उनकी बेटी शीला देवी की मौत हो चुकी थी। परिवार के शेष छह लोगों काे गंभीर हालत में इलाज रामगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां विकास कुमार, प्रमोद कुमार, विशाल कुमार व मुकेश कुमार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

    बिहार के इस आतंकी को मिली फांसी, मोदी की हत्या की भी रची थी साजिश