Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश में बड़े वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, बिहार की तरफ लंबा जाम; यात्री परेशान
यूपी पुलिस ने 12 फरवरी को प्रयागराज कुम्भ स्नान के लिए जाने वाले वाहनों के बिहार से प्रवेश पर रोक लगा दी जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस निर्णय से जाम की समस्या और गंभीर हो सकती है। यात्रियों का कहना है कि फ्लाईओवर की कमी और सिक्सलेन निर्माण में देरी के कारण जाम की स्थिति बनी है।

जागरण टीम, पटना/कैमूर)। 12 फरवरी को प्रयागराज में कुम्भ स्नान करने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) ने सीमा पर बिहार की तरफ से जाने वाले बड़े वाहनों के प्रवेश पर सोमवार की शाम को रोक लगा दी है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि चंदौली के एएसपी विनय कुमार ने उन्हें इस आशय की जानकारी दी है। कर्मनाशा बॉर्डर पर यूपी पुलिस द्वारा वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देने से जाम की समस्या गंभीर होगी।
बता दें कि जिले के मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरे नेशनल हाईवे पर जाम का सिलसिला सोमवार को छठवें दिन भी जारी रहा। इसी बीच सोमवार को यूपी के चंदौली जिले के प्रशासन ने कैमूर पुलिस को यह जानकारी दी कि शाम पांच बजे के बाद बिहार से यूपी जाने वाले सभी बड़े वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा।
क्या कहते हैं लोग?
जीटी रोड को सिक्सलेन बनाने वाली कंपनी की लापरवाही से फ्लाई ओवर के समीप जाम लग रहा है। दो साल बाद भी दक्षिणी लेन चालू नहीं किया गया है। यहां बना डायवर्जन पथ की चौड़ाई कम है। जिससे एक एक बड़े वाहन ही निकल सकते हैं। दो वाहन अगर निकले तो जाम लगना तय है। - सुदामा यादव, अकोढ़ी गांव
लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लग रहे जाम को ले एनएचएआई के अधिकारी व सिक्सलेन बनाने वाली कंपनी गंभीर नहीं है। जिससे समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जीटी रोड से यात्रा करने वाले जाम में फंसने पर व्यवस्था को कोसते हैं। यात्री भगवान भरोसे यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों पर सिक्सलेन बनाने वाली कंपनी की उदासीनता भारी पड़ रही है। - राजेश गुप्ता
20 फरवरी तक बसों में सीट फुल
महाकुम्भ जाने के लिए पटना से चलने वाली बसों में 20 फरवरी तक सभी सीटें बुक हो गईं हैं। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की तीन बसें प्रतिदिन प्रयागराज के लिए चल रही हैं। गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस पड़ाव से प्रतिदिन शाम आठ बजे से बसें रवाना होने लगती हैं। 10 से 15 मिनट के अंतराल पर तीनों बसें रवाना हो जाती हैं।
बिहार राज्य पथ परिहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा बसों की निगरानी कर रहे हैं। पटना से प्रयागराज के लिए 1,100 रुपये किराया है। जाम नहीं मिलने पर सुबह पांच बजे बस प्रयागराज पहुंच जा रही है। सोमवार को प्रयागराज जाने वाली सड़क में ट्रैफिक अधिक थी, जिस कारण दिन के 11.00 बजे बस पहुंची।
प्रयागराज पहुंचने पर दिन भर बस खड़ी रहती है। कुंभ स्नान करके श्रद्धालु प्रयागराज के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर बस में आ जाते हैं। संवाहक श्रद्धालुओं से संपर्क में रहते हैं। श्रद्धालुओं का मोबाइल नंबर अदान-प्रदान कर लेते हैं। संगम के कुछ ही दूरी पर बस रुकती है। रात दस बजे पटना के लिए रवाना होती है।
31 जनवरी से प्रयागराज के लिए नॉन एसी बसों का हो रहा परिचालन
31 जनवरी से प्रयागराज के लिए नॉन एसी बसों का परिचालन हो रहा है। 28 फरवरी तक चलेगी। शुरुआती दौर में दो बसें चलती थीं। अब छह बसें चल रही हैं। पटना से आरा, मोहनियां, वाराणसी मार्ग से प्रयागराज पहुंचती है। बस टिकट बुकिंग की जानकारी 9576270194 और 8294042679 पर प्राप्त की जा सकती है।
इन जगहों से भी बस सेवा
मुजफ्फरपुर से तीन, दरभंगा से तीन, मोतिहारी से दो, पूर्णिया से दो, भागलपुर से दो बसें प्रतिदिन श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान कराने के लिए प्रयागराज आ-जा रही हैं।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh: प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर कई KM तक भीषण जाम, हाईवे पर रेंग रहे वाहन; पेट्रोल-डीजल की किल्लत
ये भी पढ़ें- 'मेरी मां का दम घुट रहा है, गया स्टेशन पर उतरवा दीजिए प्लीज', कुंभ जाने के लिए ट्रेन में सवार यात्री ने लगाई गुहार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।