Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गवर्मेंट हॉस्पिटल से मुंह फेरने वालों के लिए कैमूर के डीएम बने मिसाल, सदर अस्पताल में अपनी पत्नी की कराई डिलीवरी

    By Ravindra Nath BajpaiEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 10:27 AM (IST)

    कैमूर के जिलाधिकारी सावन कुमार ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने सरकारी अस्पतालों के प्रति आमजनों के बीच बनी अवधारणा को दूर करने का प्रयास किया है। जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।

    Hero Image
    सदर अस्पताल में पत्नी का प्रसव करा डीएम ने दिया व्यवस्था सुदृढ़ होने का संदेश

    जागरण संवाददाता, भभुआ। सरकारी अस्पतालों के प्रति आमजन की बनी अवधारणा को दूर करने के लिए जिलाधिकारी सावन कुमार ने अनूठी पहल की है।

    उन्होंने अस्पताल की सुरक्षित प्रसव व्यवस्था का जिले के नागरिकों को संदेश देने के लिए अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ

    डॉ. किरन सिंह और डॉ. मधु के द्वारा सदर अस्पताल के ओटी में सीजेरियन आपरेशन से द्वारा कराए गए सुरक्षित प्रसव के बाद एहतियाती तौर पर नवजात शिशु को लगभग दो घंटे एसएनसीयू में भी भर्ती कराया गया। फिलवक्त जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

    इस खुशी के मौके पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को साधुवाद देते हुए इसी प्रकार व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने तथा आमजन को व्यवस्था का लाभ उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया।

    इस मौके पर सदर अस्पताल के उपधीक्षक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल व अस्पताल प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सहित कई जेएनएम व नर्स उपस्थित रहीं।

    कार से 81 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार

    इसके अलावा, मोहनियां में एंटी लिकर टास्क फोर्स व स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को स्विफ्ट डिजायर कार से 81 लीटर शराब बरामद किया। इसमें सवार दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।

    इसमें चालक दिनेश पासवान (32) पिता विश्वम्भर पासवान ग्राम धरबैर थाना दरिगांव जिला रोहतास व इसी गांव के भागीरथी पासवान के पुत्र अमिताभ बच्चन (25) का नाम शामिल है।

    इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की शहर के चांदनी चौक से उत्तर रेल ओवर ब्रिज पर मंगलवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स व थाना पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी।

    इसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही कार को आरओबी पर रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 81 लीटर शराब बरामद हुई। उसमें सवार चालक व एक अन्य कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। ये यूपी से शराब लेकर अपने गांव जा रहे थे। पूछताछ के बाद इन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें- दहेज के लिए पत्‍नी की हत्‍या, पति समेत तीन दोषी करार; 23 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा

    यह भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा का हाथ टूटा; महिला सिपाही जख्मी