Bihar Kisan News: किसानों को अब आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन, बस इस एप को कर लें मोबाइल में इंस्टॉल
भभुआ में विद्युत विभाग ने किसानों के लिए सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन लेना सरल कर दिया है। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के अंतर्गत किसानों को केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर बिजली मिलेगी। आवेदक सुविधा ऐप या विद्युत कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पहचान पत्र और जमीन के कागजात जमा करना अनिवार्य है। विभाग ने अवैध बिजली चोरी से बचने की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, भभुआ। विद्युत विभाग के द्वारा सभी प्रशाखा के किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन लेना आसान हो गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता, भभुआ शशिकांत कुमार ने बताया कि आवेदक सुविधा एप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय के माध्यम से आवेदन समर्पित कर कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा सिंचाई कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को सिंचाई कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है।
कृषक कृषि के लिए नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करना आवश्यक है।
विभागीय अधिकारियों के द्वारा सभी किसानों से आग्रह किया गया है की विद्युत कनेक्शन लेने के पश्चात ही विद्युत का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। जांच के दौरान अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ प्राथमिकी कराई जा सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।