Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Kisan News: किसानों को अब आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन, बस इस एप को कर लें मोबाइल में इंस्टॉल

    Updated: Fri, 02 May 2025 02:35 PM (IST)

    भभुआ में विद्युत विभाग ने किसानों के लिए सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन लेना सरल कर दिया है। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के अंतर्गत किसानों को केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर बिजली मिलेगी। आवेदक सुविधा ऐप या विद्युत कार्यालय के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पहचान पत्र और जमीन के कागजात जमा करना अनिवार्य है। विभाग ने अवैध बिजली चोरी से बचने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    सुविधा एप से किसानों को आसानी से मिलेगा विद्युत कनेक्शन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भभुआ। विद्युत विभाग के द्वारा सभी प्रशाखा के किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन लेना आसान हो गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता, भभुआ शशिकांत कुमार ने बताया कि आवेदक सुविधा एप, विभागीय वेबसाइट व नजदीकी विद्युत कार्यालय के माध्यम से आवेदन समर्पित कर कृषि कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा सिंचाई कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को सिंचाई कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है।

    कृषक कृषि के लिए नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करना आवश्यक है।

    विभागीय अधिकारियों के द्वारा सभी किसानों से आग्रह किया गया है की विद्युत कनेक्शन लेने के पश्चात ही विद्युत का उपभोग करें एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। जांच के दौरान अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना के साथ प्राथमिकी कराई जा सकती है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: सोन नहर से रोहतास और बक्सर के किसानों को मिलेगा फायदा, 4065 हेक्टेयर भूमि की होगी सिंचाई

    Bihar Farmers: आरा में कद्दू ने किसानों को बनाया मालामाल, नए तरीके की खेती से सीधे डबल हुई कमाई!