भभुआ हवाई अड्डा बना कचरे का ढेर, दुर्गंध से नए साल की पिकनिक पर संकट
भभुआ नगर स्थित हवाई अड्डा कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। आसपास के वार्डों से कचरा हवाई अड्डा परिसर में फेंका जा रहा है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फ ...और पढ़ें

भभुआ हवाई अड्डा बना कचरे का ढेर
संवाद सूत्र, भगवानपुर। भभुआ नगर में स्थित हवाई अड्डा बदहाली का शिकार है। आसपास के कई वार्डों का कचरा हवाई अड्डा परिसर में फेंका जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है। स्थिति यह है कि यहां मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भी बदबू के बीच टहलने को मजबूर हैं।
स्थानीय युवकों ने बताया कि नव वर्ष 2026 आने में कुछ दिन ही शेष है। हर वर्ष नए साल के पहले दिन नगर की महिलाएं, छोटे बच्चे और युवा इसी हवाई अड्डा परिसर में पिकनिक और जश्न मनाते हैं, लेकिन इस बार गंदगी और दुर्गंध के कारण नए साल का स्वागत करना मुश्किल लग रहा है।
गंदगी के कारण गंभीर परेशानी
मॉर्निंग वॉक करने वाले अधिवक्ता गुलाब सिंह, अधिवक्ता अरुण तिवारी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त कैशियर हरिद्वार प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद, डा. तेग बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह एवं सेवानिवृत्त पेशकार दुर्गेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे स्वास्थ्य लाभ के लिए रोज सुबह यहां आते हैं, लेकिन गंदगी के कारण गंभीर परेशानी होती है।
लोगों का कहना है कि इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि यदि जिला प्रशासन द्वारा हवाई अड्डा परिसर की नियमित साफ-सफाई कराई जाए, तो मार्निंग वॉक करने वालों को राहत मिलेगी और हवाई अड्डा का अस्तित्व भी बच सकेगा।
पीएम मोदी ने किया था जनसभा
लोगों ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री ने इसी हवाई अड्डा पर विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित किया था, लेकिन उसके बाद आज तक यह हवाई अड्डा उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। युवाओं का कहना है कि आसपास के वार्डों का कचरा, मरे हुए पशुओं के शव तक यहां फेंके जा रहे हैं, जिससे हवाई अड्डा परिसर पूरी तरह दूषित हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।