Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivah Shubh Muhurt 2025: अप्रैल से जून तक विवाह के कितने हैं शुभ मुहूर्त? यहां जानें सबकुछ

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:38 PM (IST)

    हिंदू पंचांग के अनुसार 14 अप्रैल को खरमास समाप्त होते ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। खरमास में विवाह आदि मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। अप्रैल से जून तक विवाह के लिए 38 शुभ लग्न हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते ही शुभ योग शुरू हो जाएंगे। मई में सबसे अधिक शुभ मुहूर्त हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, रामपुर। हिंदू पंचांग के अनुसार, 14 अप्रैल को खरमास की समाप्ति के साथ ही मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाएगा। खरमास की अवधि में विवाह, गृह प्रवेश और मुंडन जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन इसके खत्म होते ही ये कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाह के लिए शुभ लग्न

    इस वर्ष अप्रैल से जून तक विवाह के लिए कुल 38 शुभ लग्न मिल रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्णकांत द्विवेदी के अनुसार, खरमास में सूर्य देव की स्थिति कमजोर होने के कारण इसे अशुभ माना जाता है, इसलिए शुभ कार्य टाल दिए जाते हैं।

    खरमास का अंत और शुभ योग

    14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा और वैशाख मास के शुभ योग शुरू हो जाएंगे। इसके बाद विवाह समेत अन्य शुभ कार्य किए जा सकेंगे।

    शुभ तिथियां

    आचार्यों के अनुसार, 14 अप्रैल से 30 जून तक कुल 38 दिन शुभ लग्न रहेंगे, जिनमें विवाह करना अत्यंत शुभ रहेगा। मई के महीने में सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं।

    प्रमुख शुभ तिथियां

    अप्रैल में 14 से 21 और 25, 26, 29 और 30 तारीख शुभ हैं। मई में 1, 5 से 18 और 22, 23, 24 और 28 तारीख शुभ हैं। जून में 2, 3, 5, 6 और 7 तारीख विवाह के लिए अच्छी हैं।

    यह भी पढ़ें-

    बस 2 दिन का इंतजार, 14 अप्रैल को खत्म होगा खरमास; गूंजेंगे विवाह के मंगल गीत