Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12वीं तक के छात्र-छात्राओं को मिल गया नया टास्क, 25 नवंबर तक है डेडलाइन; सीधे केंद्र से आया ऑर्डर

    Bihar Education News Hindi बिहार के भभुआ जिले में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपार आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह 12 अंकों की पहचान प्रणाली छात्रों के लिए एक यूनिक आईडी होगी जिसके लिए अभिभावकों से सहमति पत्र भी आवश्यक है।

    By Durgesh Srivastva Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार के भभुआ जिले में सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से 12 वीं तक अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अपार आइडी बनाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी बनाने के संबंध में जिले के एमआइएस प्रभारियों को प्रशिक्षण देकर सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई है। 12 अंकों की पहचान प्रणाली एक से 12 वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक यूनिक आइडी होगा।

    छात्र-छात्राओं का अपार आइडी बनाने के लिए अभिभावक यानी माता-पिता से सहमति पत्र भी अनिवार्य रूप से लिया जाना सुनिश्चित किया जाना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में छात्र-छात्राओं की अपार आइडी बनाने की गति बहुत ही धीमी है।

    इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए विभाग से जुड़े पदाधिकारी व कर्मियों के साथ प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक इस कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 25 नवंबर तक पूरा करने के लिए कहा गया है।

    जिले में प्रखंडवार संचालित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की संख्या

    प्रखंड - विद्यालयों की संख्या

    • अधौरा- 111
    • भभुआ-313
    • भगवानपुर-99
    • चैनपुर-173
    • चांद-112
    • दुर्गावती-118
    • कुदरा- 173
    • मोहनियां-211
    • नुआंव-93
    • रामगढ- 113
    • रामपुर-104

    प्रखंडवार नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या-

    प्रखंड - नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या

    • अधौरा- 9339
    • भभुआ-46698
    • भगवानपुर-10478
    • चैनपुर-30113
    • चांद-19337
    • दुर्गावती-18203
    • कुदरा-21021
    • मोहनियां-29219
    • नुआंव-13307
    • रामगढ-11816
    • रामपुर-13556

    अब तक छात्र-छात्राओं की बना अपार आइडी की संख्या-

    प्रखंड - अपार आइडी की संख्या

    • अधौरा-00
    • भभुआ-13
    • भगवानपुर-00
    • चैनपुर-140
    • चांद-80
    • दुर्गावती-6
    • कुदरा-1
    • मोहनियां-5
    • नुआंव-00
    • रामगढ-16
    • रामपुर-153

    प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी मेला में तीन स्कूलों का चयन

    उधर, डाइट ढोंगरा में गणित और विज्ञान विषय के प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रदर्शनी मेला आयोजित किया गया, जिसमें जहानाबाद के सभी प्रखंडों से चयनित विद्यालयों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में राज्य भर में कक्षा छह से आठ के बच्चों को प्रत्येक महीने पाठ्यक्रम के अनुरूप किसी एक टॉपिक पर प्रोजेक्ट बनाना होता है।

    प्रदर्शनी मेला की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी रश्मि रेखा,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुष्मिता भारद्वाज, डाइट गया के प्राचार्य अजय कुमार शुक्ला एवं जिला शिक्षक शिक्षा समन्वयक मृदुलता ने संयुक्त रूप से किया।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आज बिहार में सरकारी विद्यालयों की स्थिति काफी सुधरी है। अब सरकारी स्कूलों के बच्चे प्राइवेट विद्यालयों से हर मामले में आगे हैं। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग बच्चों को सीखने की प्रेरणा देता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो।

    इस प्रकार के प्रदर्शनी से बच्चों की प्रतिभा विकसित होती है। प्राचार्य ने कहा कि यह बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है।

    प्रदर्शनी मेला में उर्दू मध्य विद्यालय जहानाबाद को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैगनी हुलासगंज को द्वितीय और मध्य विद्यालय मोगलबिगहा मखदुमपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, जो राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    36 प्रधानाध्यापकों पर एक्शन, एक गलती के कारण खतरे में पड़ी नौकरी; शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में मांगा जवाब

    गोपालगंज में 100 प्रधानध्यापकों पर एक्शन, रोकी गई सैलरी; शिक्षा विभाग ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेट