Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36 प्रधानाध्यापकों पर एक्शन, एक गलती के कारण खतरे में पड़ी नौकरी; शिक्षा विभाग ने 24 घंटे में मांगा जवाब

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 01:34 PM (IST)

    माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने परीक्षा कार्यों में लापरवाही के मामले में 36 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई तब की गई जब शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर प्रश्न पत्र व अन्य सामग्री का उठाव नहीं किया गया। डीपीओ के अनुसार यह उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना स्वेच्छाचारिता एवं मनमानेपन को दर्शाता है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने परीक्षा कार्यों में लापरवाही के मामले में 36 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है। इन शिक्षकों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब सौंपने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर प्रश्न पत्र व अन्य सामग्री का उठाव नहीं किया गया है। डीपीओ की मानें तो उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना, स्वेच्छाचारिता एवं मनमानेपन को दर्शाता है। 24 घंटे के अंदर यह स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा निर्धारित तिथि को प्रश्न पत्र का उठाव नहीं किया गया।

    अन्यथा की स्थिति में इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रधानाध्यापक की होगी, एवं आपके विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित किया जाएगा।

    इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक से जवाब-तलब

    • प्रभात तारा बालिका उवि.
    • नवराष्ट्र उवि. पताही
    • हाई स्कूल गंगेया
    • हाई स्कूल जनार
    • हाई स्कूल पिरौछा
    • हाई स्कूल मुरौल
    • आवासीय विद्यालय पोखरैरा
    • हाई स्कूल गोरीगामा
    • हाई स्कूल मणिकपुर
    • हाई स्कूल कमतौल
    • हाई स्कूल करजा
    • हाई स्कूल गोकुला
    • प्रोजेक्ट बालिका उवि. कुढ़नी
    • उमवि. शिवराहा मझौलियां
    • उमवि. जामिन मठिया
    • उमवि. शाहपुरपट्टी
    • उमवि. बंदरा
    • उमवि. द्रोणपुर झपहां
    • उमवि. सिमर
    • उमवि. वासुदेव
    • उमवि. विशनपुर बसैठा
    • उमवि. पचदही
    • मवि. बरहद
    • मवि. भिलाइपुर
    • मवि. छपरा
    • उमवि. भेलाइपुर
    • मवि. रगवा छपरा
    • उमवि. प्रतिराजपुर
    • मवि. रसुलपुर
    • हाई स्कूल अहियापुर साहेबगंज
    • मवि. जगदीशपुर
    • उमवि. बखड़ा
    • उमवि. रुपौली
    • उमवि. मझौलियां मीनापुर
    • हाई स्कूल आदिगोपालपुर
    • यूपीजी मावि.मैदापुर
    • उमवि. सुमेरा
    • प्लस टू स्कूल आवासीय बालिका विद्यालय बोचहां

    20 को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को मिलेगा औपबंधिक नियुक्ति पत्र

    बेतिया जिले में 20 नवंबर से सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत होगी। विभागीय दिशा-निर्देश के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

    औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के पहले दिन 20 नवंबर को जिलास्तर पर समारोह आयोजित कर 200 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर चुके शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके बाद प्रखंड स्तर पर सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

    हालांकि, अभी जिलास्तरीय वितरण समारोह के लिए स्थल फाइनल नहीं हो पाया है लेकिन ऐसी संभावना है कि यह वितरण समारोह जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र या जिला प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा सकता है।

    विभागीय सूत्रों की मानें तो एक दो दिन में इस पर निर्णय लिया जाएगा। जिले के 6100 से अधिक नियोजित शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

    उत्क्रमित हाई स्कूल का औचक निरीक्षण

    बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र के बधौनी गांव के उत्क्रमित हाई स्कूल का औचक निरीक्षण स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया। निरीक्षण के दौरा विद्यालय की व्यवस्था देखी। छात्र- छात्राओं से बातचीत करते हुए पढ़ने के कई टिप्स दिए। शिक्षकों से कहा कि पहले पढ़कर आएंगें तब छात्रा-छात्राओं को पढ़ाने में मन लगेगा।

    वहीं, स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी लेते हुए कंप्यूटर सब को एक जगह जमा देखकर शिक्षक से पूछताछ की। शिक्षक ने बताया रुम की कमी बताया। स्कूल की साफ-सफाई पर अफसोस जाहिर करते हुए सुधार करने का आदेश दिया। 

    यह भी पढ़ें-

    रात में ट्रेनिंग से भागने वाले शिक्षकों पर लगेगा अर्थ दंड, जेब से भरने होंगे 7200 रुपये; पढ़ लें नया निर्देश

    गोपालगंज में 100 प्रधानध्यापकों पर एक्शन, रोकी गई सैलरी; शिक्षा विभाग ने 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम