Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: ससुराल वालों को घर में कैद करके धरने पर बैठी बहू, घर में एंट्री की मांग

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:27 AM (IST)

    जमुई के आनंद विहार में एक महिला ने संपत्ति विवाद के चलते अपने ससुराल वालों को घर में कैद कर दिया है। घर के बाहर बेटी के साथ धरने पर बैठी महिला का कहना है कि उसे घर में रहने दिया जाए जबकि ससुराल वाले इसका विरोध कर रहे हैं। घर में बीमार सास-ससुर सहित बच्चे भी कैद हैं जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।

    Hero Image
    ससुराल वालों को हाउस अरेस्ट कर रखी है बहू। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी, जमुई। शहर के आनंद विहार मोहल्ला स्थित एक घर के बाहर चार दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। एक महिला अपने ससुराल वालों को चार दिनों से घर में कैद कर रखी है। घर के गेट पर ताला मार महिला अपनी बेटी के साथ चार दिन से धरना पर बैठी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला अपनी बेटी के साथ दिन-रात ससुराल के घर के आगे धरने पर बैठी रह रही है। संपत्ति के विवाद में विगत चार दिनों से यह ड्रामा चल रहा है। घर के दरवाजे पर बेटी के साथ धरना दे रही महिला की मांग है कि उसे घर में एंट्री मिले।

    वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि महिला का इस घर से कोई लेना-देना नहीं, वह यहां से जाए। इस हालत में बहू द्वारा लगाए गए ताला के कारण घर में सास, ससुर, देवर, छोटी बहू के साथ दो-दो बच्चे कैद हैं और हाउस अरेस्ट जैसी जिंदगी जी रहे हैं।

    जो लोग घर में कैद हैं, उसमें सास-ससुर बीमार हो गए हैं। बताया जाता है कि ससुर मोहन सिंह को कैंसर की बीमारी है। इसके अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। घर के सभी सदस्य बाहर नहीं जा पा रहे हैं। घर का जरूरी सामान भी उन्हें रिश्तेदारों या दूसरे लोगों से मंगाना पड़ रहा है।

    जिस महिला ने घर में ताला लगाया है, वह बड़ी बहू बताई जा रही है और चरकापत्थर के सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। हैरानी की बात है कि इस मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को भी दी गई है।

    लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। महिला प्रीति का पति वायु सेना में सहारनपुर में कार्यरत है। प्रीति कुमारी और उसके पति के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं।

    ससुराल वालों को घर में कैद कर ताला लगा बाहर बैठी प्रीति कुमारी ने बताया कि उसकी बेटी एक एथलीट है, वह कालेज ग्राउंड में सुबह-सुबह प्रैक्टिस करने जाती है, गांव से शहर आने-जाने में परेशानी होती है।

    शहर वाले घर के एक कमरे में उसका सारा सामान है, वह वहां रहा करती थी, वह चाहती है कि उसे कमरे में उसकी बेटी को रहने दिया जाए ताकि उसे गांव से शहर नहीं आना पड़े।

    घर में कैद सुशील कुमार ने बताया कि उसके पिता कैंसर पीड़ित हैं और मां भी बीमार रहती है। दो बच्चे और पत्नी के साथ में कुल छह लोग चार दिनों से घर में कैद हैं। बड़े भाई की पत्नी घर के मेन गेट पर ताला लगा दी है और बाहर धरने पर बैठी है।

    सभी लोगों का घर से निकलना बंद है। घर का जरूरी सामान मुश्किल से बाहर से किसी से मदद लेकर मंगा रहे हैं। इस बारे में पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी गई लेकिन कोई कुछ नहीं किया।

    भाई की पत्नी इस घर में रहना चाहती है, जबकि उसके हिस्से में गांव का घर दे दिया गया है। आए दिन वह इसी तरह की हरकत करते रहती है।

    यह भी पढ़ें- Sheikhpura News: शेखपुरा में कांवरियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, चार दर्जन श्रद्धालु घायल; कई की हालत गंभीर