Jamui News: 'पति न तो ठीक से कमाता है और न ही परिवार चलाता है', प्रेमी संग भागने पर अड़ी तीन बच्चों की मां
जमुई महिला हेल्पलाइन कार्यालय के बाहर एक विवाहित महिला उसके पति और प्रेमी के बीच विवाद हुआ। रजनी देवी का अपने पति पवन यादव पर आरोप है कि वे उनका ख्याल नहीं रखते जबकि पवन का कहना है कि वे परिवार का पालन-पोषण करते हैं। रजनी अपने प्रेमी मुरारी के साथ रहना चाहती है और तलाक की मांग कर रही है।

संवाद सहयोगी, जमुई। महिला हेल्पलाइन कार्यालय के बाहर एक विवाहित महिला, उसके पति और प्रेमी के बीच विवाद हो गया। मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड के चीनवेरिया गांव का है। बताया जाता है कि पवन यादव की शादी 2014 में सिकंदरा बाजार की रजनी देवी से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं।
रजनी देवी का पिछले आठ महीनों से अपनी बहन के देवर मुरारी यादव से प्रेम संबंध चल रहा है। रजनी देवी ने पति पर आरोप लगाया कि वह न तो ठीक से कमाता है और न ही परिवार को सही तरीके से खाना-पीना देता है। उसने यह भी कहा कि पति मारपीट करता था।
बताया कि मुरारी यादव उनकी जरूरतें पूरी करता है। रजनी पिछले दो माह से मुरारी के साथ रह रही थी। वह सिर्फ तलाक लेने के लिए पति के पास वापस आई थी। वहीं, पवन का कहना है कि वह पिछले दस वर्षों से मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता रहा हूं।
उसने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों से बेहद प्यार करता है। काफी देर तक चले इस विवाद को देखने के लिए कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तीनों के बीच जमकर बहस और झड़प हुई।
पवन ने बताया कि कुछ माह पहले उसने अपनी पत्नी को प्रेमी से बात करते रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद वह नाराज होकर मायके चली गई और वहीं से फरार हो गई। इस मामले में पवन ने सिकंदरा थाने और एसपी जमुई को शिकायती आवेदन भी दिया था।
पवन ने इस उम्मीद में कि महिला हेल्पलाइन के जरिए उसकी पत्नी समझेगी और अपने वैवाहिक जीवन को बचाएगी, अपनी पत्नी और मुरारी यादव को लेकर हेल्पलाइन पहुंचा, लेकिन रजनी अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही।
मौके पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई। पूरे मामले को लेकर महिला हेल्पलाइन के बाहर घंटों गहमागहमी बनी रही, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
यह भी पढ़ें- बिहार में नाबालिग लड़की ने प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी, बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी; वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।