बिहार में नाबालिग लड़की ने प्रेमी संग मंदिर में रचाई शादी, बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी; वीडियो वायरल
जमुई में एक नाबालिग लड़की ने प्रेमी से मंदिर में शादी करके वीडियो वायरल किया है जिसमें उसने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उसकी मां ने अपहरण का केस दर्ज कराया है और युवक पर बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई से प्रेम विवाह का एक मामला फिर से सामने आया है। एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी से मंदिर में शादी करने के बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल कर परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो में खास बात यह है कि लड़की फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। लड़की ने इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में कहा है कि अगर उसे और उसके प्रेमी को कुछ होता है तो इसके लिए दोनों के परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।
मंदिर में कर ली शादी
मामला नगर थाना इलाके के भोलानगर का है, जहां 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का दो साल से प्रेम- प्रसंग लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया निवासी 20 वर्षीय युवक से चल रहा था।
बताया जा रहा है कि दोनों ने हाल ही में किसी मंदिर में शादी कर ली और इसका एलान वीडियो के जरिए इंस्टाग्राम पर किया। वीडियो में लड़की ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह अपने प्रेमी के साथ हंसी खुशी रह रह रही है।
अपहरण का केस है दर्ज
हालांकि, लड़की की ने इस मामले में नगर थाना में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में मां ने कहा है कि उसकी पुत्री 7 जुलाई को ट्यूशन जाने के नाम पर घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी।
काफी खोजबीन के बाद उन्हें पता चला कि एक युवक ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। यह भी आरोप लगाया कि वह युवक एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है और उसके खिलाफ बरहट थाने में भी केस दर्ज है।
बहकावे में आकर डाल रही वीडियो
लड़की की मां ने बताया कि पुत्री उसके बहकावे में आकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो डाल रही है। उन्होंने कहा कि लड़की अभी नाबालिग है, डर है कि मेरी बेटी को वह मार ना दे। पुत्री ने जो भी आरोप हमलोगों पर लगाया है, वह सब बहकावे में आकर लगाया है।
मां ने बताय कि दोनों के प्रेम-प्रसंग के मामले की जानकारी उसे नहीं है। एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। लड़की की सकुशल बरामदगी और आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।