Jamui News: अधिकारी बनकर घर में घुसे, कहा- हम लोग शराब चेक करने वाले हैं; इतना बोलने के बाद कर दिया बड़ा कांड
चकाई बाजार के पास गोला गांव में सुमित पांडे के घर पर चोरों ने धावा बोला। चोरों ने वृद्ध महिला और उसकी बेटी को गर्दन दबाकर कब्जे में लिया और बक्सा व सामान लेकर फरार हो गए। बाद में महिला ने शोर मचाया लेकिन चोर भाग चुके थे। ग्रामीणों ने खोजबीन की तो पोखर के पास टूटा हुआ बक्सा और अटैची मिली लेकिन सामान गायब था।

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। ए, बुढ़िया चुप। हम लोग शराब चेक करने वाले हैं। कहां रखी है शराब। चोरों ने यही कहकर चकाई बाजार से सटे गोला गांव के सुमित पांडे के घर पर मंगलवार की रात चोरी की।
वृद्ध महिला और उसकी बेटी ने विरोध किया तो चोरों ने गर्दन दबाकर उन्हें कब्जे में ले लिया। फिर इत्मीनान से चोरी कर बक्सा और सामान लेकर निकल गए।
तदुपरांत महिला ने शोर मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण जुटे तब तक चोर नजरों से ओझल हो चुके थे। चोरों के भागने की दिशा में ग्रामीण गए तो थोड़ी दूर पर पोखर और पानी टंकी के पास टूटा हुआ बक्सा और अटैची मिली लेकिन सभी सामान गायब थे।
गृह स्वामी सुमित पांडे ने बताया कि चोरों ने ढाई लाख रुपये और कुछ बर्तन की चोरी कर ली है। घटना के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार एवं चकाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुड़ गए हैं।
एक बच्चे की खराब थी तबीयत
इधर, शराब जांच को हथियार बना चोरों का यह कृत्य चर्चा का विषय बना हुआ है कि ऐसे में पुलिस और चोर में भेद करना मुश्किल हो जाएगा।
वृद्धा गायत्री देवी एवं उसकी बेटी सोनी देवी ने बताया कि वे लोग एक कमरे में सोए हुए थे। दूसरे कमरे में सुमित पांडे सोया हुआ था। एक बच्चे की तबीयत खराब थी। इसलिए कमरे का दरवाजा सिर्फ सटा था।
तभी रात ढाई बजे के करीब चार की संख्या में आए चोरों ने कमरे में प्रवेश किया और कहा कि हम लोग शराब चेक करने वाले लोग हैं। शराब कहां रखा है। इतना कहते ही हम लोगों ने विरोध शुरू किया कि हम लोग शराब नहीं रखते हैं। तुम लोग कौन हो। यहां किसलिए आए हो?
तभी चोरों ने गायत्री देवी की बेटी सोनी देवी का गला पकड़ लिया और दबाए रखा। इस दौरान चोर दोनों कमरे में रखे सामान लेकर निकल गए।
दूसरे कमरे में सुमित पांडे अपने दो छोटे बच्चों के साथ सोए रहे लेकिन उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगी। जब चोर निकल गए तब छत पर चढ़कर हो हल्ला मचाया।
इसके बाद अगल-बगल के ग्रामीण पहुंचे और 112 डायल पुलिस को खबर दी गई। इसके बाद रात्रि में ही पुलिस पहुंची और जांच की।
घटना से घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। महिलाओं ने बताया कि जमीन बेचकर घर बनाने के लिए पैसे रखे हुए थे।
उसे भी चोरों ने चुरा लिया। बुधवार सुबह एसडीपीओ और इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रहे है। गृह स्वामी से भी पूछताछ की गई है।
घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।-राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा।
यह भी पढ़ें-
Jamui News: प्रेम प्रसंग में ममेरे भाई संग फरार हुई युवती, एकसाथ रहने की जताई इच्छा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।