Jamui News: प्रेम प्रसंग में ममेरे भाई संग फरार हुई युवती, एकसाथ रहने की जताई इच्छा
Jamui News जमुई जिले के मलयपुर में एक ममेरे भाई और बहन के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। दोनों ने एक साल पहले एक-दूसरे से प्यार करना शुरू किया और 10 अप्रैल को लड़की अपने प्रेमी के पास रांची चली गई। पुलिस ने दोनों को बरामद कर मलयपुर थाना लाया और मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

संवाद सहयोगी, जमुई। Jamui News: प्रेम के आगे रिश्तों की बंधन भी कमजोर पड़ गई। ममेरे और फुफेरे भाई-बहन के बीच प्यार की ऐसी दीवानगी छाई की घर-परिवार और समाज की प्रतिष्ठा को धूमिल कर दोनों फरार हो गए। मामला जमुई जिले से जुड़ा है।
लड़की और उसके ममेरे भाई रांची निवासी के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे तो घर वालों को भी शक नहीं होता था। दोनो की खूब बातें होती थीं। इस दौरान दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने-मरने की कसमें खा ली।
10 अप्रैल को लड़की अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास पहुंच गई
10 अप्रैल को लड़की अपने प्रेमी ममेरे भाई के पास रांची पहुंच गई और साथ रहने लगी। मामले में लड़की के स्वजन द्वारा मलयपुर थाना में आवेदन दिया गया। उसके बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा मोबाइल लोकेशन व अमानवीय सूचना के आधार पर सोमवार को रांची से दोनों को बरामद कर मलयपुर थाना लेकर आ गई।
दोनों की मेडिकल जांच कराई गई
दोनों से पूछताछ के बाद सोमवार की शाम लड़कीं का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट के समक्ष दोनों को प्रस्तुत किया जाएगा, फिर कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
हालांकि, इस संबंध में लड़कीं ने कहा कि वे लड़का से प्यार करती है और वह अपने मर्जी से घर से गई है, जबकि उसके के भाई ने बताया कि दोनों एक साथ रहने की जिद्द पर अड़े हुए हैं। इसलिए परिवार वालों को दोनों के रिश्ते से कोई एतराज नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।