Bihar Politics: 'कांग्रेस विचार करे...', मंत्री जीवेश ने कहा-राहुल गांधी के बिहार आने से NDA को होता है फायदा
जमुई में बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एनडीए के लिए तुरुप का पत्ता और कांग्रेस के लिए खोटा सिक्का साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी बिहार आए हैं एनडीए को फायदा हुआ है। तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन है।

संवाद सहयोगी, जमुई। राहुल गांधी हमारे लिए तुरुप का पत्ता और कांग्रेस के लिए खोटा सिक्का साबित हो रहे हैं। वे जब भी बिहार पहुंचे हैं, एनडीए को कुछ न कुछ लाभ दे कर ही जाते हैं। उन्होंने ये बातें गुरुवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने जमुई पहुंचे। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने स्थानीय परिसदन में प्रसवार्ता को संबोधित करते हुए कही।
पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के बिहार यात्रा के सवालों के जवाब पर मंत्री ने कहा कि हम लोग सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलने वाले हैं। लोकतंत्र की जननी बिहार की धरती पर आने वाले सभी पार्टी के नेताओं का हम लोग स्वागत करते हैं। इस क्रम में हम राहुल गांधी का विशेष रूप से स्वागत करते हैं।
क्योंकि, वे जब भी बिहार आए हैं, एनडीए को कुछ न कुछ फायदा देकर ही गए हैं। अब तो कांग्रेस पार्टी इस पर विचार करने लगी है कि वे कांग्रेस के हैं या एनडीए में हैं। क्योंकि, उन्होंने जहां-जहां प्रचार किया है, वहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी की लुटिया डुबो दी। जबकि एनडीए को लाभ पहुंचाने का काम किया है।
SIR का विरोध कर रहे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान की धारा-326 में स्पष्ट अंकित है कि जो भारत का नागरिक होगा वही यहां का मतदाता होगा, तो फिर इस पर विरोध जताने वाले लोगों को बाबा साहब के संविधान पर विश्वास नहीं है और यदि है तो फिर चुनाव आयोग को उनका काम करने देना चाहिए।
वर्ष 2003 में भी SIR हुआ था तो किसी ने विरोध नहीं किया था। अब यदि वही काम चुनाव आयोग 2025 में कर रही है तो फिर हाय तौबा क्यों। एक व्यक्ति को देश भर में एक मत देने का अधिकार है, जो चुनाव आयोग कर रही है।
नगर विकास मंत्री ने तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि उनके महागठबंधन का मुख्यमंत्री कैंडिडेट कौन है।
जीवेश मिश्रा ने प्रशांत किशोर द्वारा नकली दवा बनाने के आरोप के सवाल पर झल्लाते हुए कहा कि मैंने कोई दवा नहीं बनाई है। तो पीके क्या खाकर कैसे कह दिए कि मैं दवा बन रहा हूं। मैं उनको नोटिस भेज रहा हूं। उनके जवाब आने के बाद ही मैं इसका खुलासा करूंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।