Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi In Jamui: जमुई में पीएम मोदी की चुनावी सभा आज, मंच पर दिखेंगे नीतीश और चिराग; क्या चाचा पारस को मिलेगी जगह?

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:00 AM (IST)

    PM Modi Jamui Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जमुई में लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी र ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमुई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा आज

    संवाद सहयोगी, जमुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जमुई में लोजपा प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले भी प्रधानमंत्री ने बल्लोपुर के ही मैदान पर 2019 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान के समर्थन में चुनावी सभा की थी। सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों से एसपीजी के अधिकारी और जिला प्रशासन की देखरेख में सभा स्थल पर सतर्कता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन का समय सुबह 10:00 बजे निर्धारित है। खैरा प्रखंड के बल्लोपुर नरियाना स्थित सभा स्थल पर तीन बड़े जर्मन हैंगर बनाए गए हैं।

    बैग, थैला तथा बोतलबंद पेय पदार्थ आदि ले जाने की मनाही

    सभा स्थल के समीप जाने वालों के लिए बैग, थैला तथा बोतलबंद पेय पदार्थ आदि ले जाने की मनाही है। आम वाहनों को हाई स्कूल मोड़ से पहले ही रोक दिया जाएगा।

    पूर्व दिशा से आने वाले वाहनों को नरियाना पुल के नीचे पार्क किया जाएगा। बुधवार को पूर्वाभ्यास भी किया गया है। पटना से देवघर जाने वाली गाड़ियों के रूट में भी इसे लेकर आंशिक परिवर्तन किया गया है।

    आज जमुई की पीएम की सभा में साथ होंगे मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पूर्वाह्न पौने दस बजे हेलिकाप्टर से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए पटना से रवाना होंगे। इस सभा में एनडीए के सभी नेता मौजूद रहेंगे। वहीं, आज जमुई में सभा के दौरान चिराग पासवान भी मंच पर नजर आएंगे। अब देखने वाली बात यह है कि उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को मंच पैर जगह मिलती है या नहीं। 

    यह भी पढ़ें-

    Pappu Yadav: नहीं माने कांग्रेस के पप्पू, बीमा भारती के खिलाफ आज भरेंगे पर्चा, अब क्या करेंगे लालू यादव?

    बिहार की इस 'हॉट' सीट पर NDA का प्रत्याशी फाइनल, महागठबंधन ने अब तक नहीं खोले पत्ते; किस पेंच में फंसी RJD?