Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: नहीं माने कांग्रेस के पप्पू, बीमा भारती के खिलाफ आज भरेंगे पर्चा, अब क्या करेंगे लालू यादव?

    Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव में इन दिनों पूर्णिया सीट सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा है कि वे चार अप्रैल को कांग्रेस का झंडा-बैनर लेकर नामांकन दाखिल करेंगे। पप्पू यादव एक के बाद एक लगातार अपने विपक्षियों पर हमला बोल रहे हैं। ऐसा ही एक हमला उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साटइट एक्स के माध्यम से किया।

    By Narendra Kumar Anand Edited By: Mohit Tripathi Updated: Thu, 04 Apr 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    पप्पू यादव बीमा भारती के खिलाफ आज भरेंगे पर्चा। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। लोकसभा चुनाव में इन दिनों पूर्णिया लोकसभा सीट सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा है कि वे गुरुवार, चार अप्रैल को कांग्रेस का झंडा-बैनर लेकर नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। पप्पू यादव एक के बाद एक लगातार अपने विपक्षियों पर हमला बोल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक हमला उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साटइट एक्स के माध्यम से किया। एक्स पर पोस्ट करते हुए पप्पू यादव ने लिखा, "प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया। कल जन नामांकन है, सब आशीष देने आएं। पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में।"

    उन्होंने कहा कि कुछ लोग इतना चिढ़े हैं कि उनका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे। उन्होंने लिखा है, "मेरी मां पूर्णिया उनकी जमानत जब्त कर जवाब देगी।"

    पप्पू यादव ने कहा कि साजिशें हजार होंगी, लेकिन बेटा अपनी मां की गोद कभी नहीं छोड़ेगा और ना मां अपने बेटे को आंचल के छांव से वंचित करेगी। पूर्णिया की लड़ाई दल और विभेद से ऊपर पूर्णिया के भविष्य के लिए है, जिसमें सभी साथ हैं।

    महागठबंधन से उम्मीदवार क्यों नहीं बन पाए पप्पू यादव

    गत चुनाव में पूर्णिया सीट कांग्रेस के हिस्से में थी। इस बार भी पूर्व से यह माना जा रहा था कि यह सीट कांग्रेस के हिस्से में ही रहेगी। इसी चलते पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय भी कांग्रेस में कर लिया था। यह तय माना जा रहा था कि मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में पप्पू यादव उतरेंगे।

    इसी बीच सीट शेयरिंग में पूर्णिया राजद के हिस्से में चली गई। राजद प्रत्याशी के रुप में बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भी दाखिल कर दिया है।

    कांग्रेस के कदम पर नजर

    इधर पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार कांग्रेस नेतृत्व से संपर्क के साथ चुनाव मैदान में उतरने की जिद पर अड़े हुए हैं और गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की तैयारी भी शुरु कर दी है। ऐसे में उनके नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस क्या कदम उठाएगी, उस पर सभी की नजर टिकी हुई है।

    यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Security: तेजस्वी यादव और तार किशोर की सिक्योरिटी हुई टाइट, मिलेगी वाई प्लस सुरक्षा

    Pappu Yadav : 'उनकी जमानत जब्त...', बीमा बार-बार समर्थन मांग रहीं; मगर पप्पू की मंशा एकदम साफ