नेपाली चरस के साथ टनटन मिश्रा का सहयोगी गिरफ्तार
जमुई। पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मदनीमोड़ के पास छापामारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
जमुई। पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मदनीमोड़ के पास छापामारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नौकाडीह निवासी ¨प्रस मिश्रा के रूप में हुई है। ¨प्रस जेल में बंद इसी इलाके के अपराधी टनटन मिश्रा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। तलाशी के दौरान इसके पास से पुलिस ने चार पैकेट में दो किलो नेपाली चरस बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 20 लाख रुपये है। शुक्रवार को यह जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। एसपी ने बताया कि हाल में ईंट व्यवसाई गोपाल मंडल तथा पूर्व में निरंजन साह व मनोज कुमार मंडल के अपहरण की घटना के अलावा झारखंड के हजारीबाग से पश्चिम बंगाल के व्यवसायी सुदित्तो मुखर्जी व गिरिडीह जिला के डुमरी से मानस चंद्र दास के अपहरण में भी ¨प्रस टनटन के साथ शामिल रहा है। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने इसकी पत्नी को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार,अलखदेव शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार त्रिवेदी व बीएमपी के जवान शामिल थे।
---------
प्रिंस मिश्रा पर लक्ष्मीपुर थाने में चार मामले हैं दर्ज :
नेपाली चरस के साथ गिरफ्तार ¨प्रस मिश्रा पर लक्ष्मीपुर थाने में कुल चार मामले पूर्व से दर्ज है। जिसमें तीन मामलों में जेल जा चुका है तथा एक में फरार चल रहा था। ईंट-भट्ठा व्यवसायी ककनचौर निवासी गोपाल मंडल को फिरौती को लेकर पिछले अक्टूबर में अपहरण कर लिए जाने के मामले में वह फरार चल रहा था। बताते चलें कि टनटन मिश्रा गिरोह के लोगों के साथ मिलकर जमुई से घर जाने के दौरान गोपाल मंडल को दिनदहाड़े रास्ते से अपहरण कर टनटन मिश्रा को सौंप दिया था। साथ ही फिरौती के रूप में एक करोड़ की मांग की थी। समझौता के बाद मामला 30 लाख पर पहुंचा और फिरौती की रकम देने के बाद मुक्त हुआ था। इस मामले में टनटन मिश्रा सहित उसके गिरोह के कई साथी पकड़े गए जिसमें ¨प्रस मिश्रा फरार था। इसके अलावा इसने 2009 में सोहजना थाना झाझा निवासी परमानंद गोस्वामी से रंगदारी मांगने, 2010 में हरी साह चिमनी भट्ठा व्यवसायी के मुंशी रामाश्रय पासवान के अपहरण तथा 2016 में आर्म्स एक्ट में अभियुक्त था। आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भी जा चुका है। इसकी पत्नी पूजा कुमारी भी गांजा तस्करी में जेल में बंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।