Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: '...तो 15 मिनट में शराबबंदी हटा देंगे', प्रशांत किशोर ने लिया चैलेंज; समझाई अपनी रणनीति

    Updated: Wed, 14 Aug 2024 11:48 AM (IST)

    Bihar Politics जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे बिहार की राजनीति तेज हो गई है। प्रशांत किशोर ने केवल 15 मिनट में शराबबंदी को हटाने की बात कही है। उन्होंने नीतीश कुमार के शराबबंदी मॉडल को ई कॉमर्स मॉडल बताया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि गांव के लड़के शराब के धंधे में उतर गए हैं।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने शराबबंदी को लेकर दिया बड़ा बयान (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमुई। Bihar Politics News Hindi: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एक और सबसे बड़ा मु्द्दा बनने वाला है वह है शराबबंदी। इस मुद्दे को विपक्षी दल चुनाव में ब्रह्मास्त्र की तरह प्रयोग करेंगे। वहीं, इस मुद्दे पर अब प्रशांत किशोर ने जमुई में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम 15 मिनट में शराबबंदी हटा देंगे: प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि 2025 में अगर जन सुराज की सरकार बनी और हमारी बात उसमें सुनी गई तो हम 15 मिनट में शराबबंदी हटा देंगे। उन्होंने कहा कि हम रोज चुनौती दे रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने शराबबंदी को सामाजिक प्रयास के तौर पर बताया, गांधी जी ने ऐसा कभी नहीं कहा शराबबंदी को कानून बनाकर बंद करना चहिए।

    नीतीश कुमार शराब का ई कॉमर्स मॉडल चला रहे: प्रशांत किशोर

    प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी नीतीश कुमार का ई कॉमर्स मॉडल है जिसमें दुकान बंद और होम डिलीवरी चालू है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि लॉ ऑर्डर की जो समस्या दिख रही है ,2016 से और खराब हुई है क्योंकि शराबबंदी कानून का सही से अमल नहीं हो रहा।

    प्रशांत किशोर ने कहा कि गांव गांव में लड़के शराब के धंधे में उतर गए हैं। किसी को पुलिस का डर नहीं है। शराबबंदी कानून सही नहीं होने से इन बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें

    Tejashwi Yadav: 'गुजरात को हीरे, बिहार को कीड़े क्यों', मोदी सरकार पर किस लिए भड़के तेजस्वी यादव

    Bihar Politics: तेजस्वी यादव के सबसे करीबी नेता ने खोला मोर्चा, मोदी सरकार के खिलाफ कर दिया हल्लाबोल