Bihar Politics: BJP की घोषणा पत्र में किन बातों का नहीं है जिक्र? RJD ने साफ-साफ बताया, खड़े कर दिए ये सवाल
Bihar Political News राजद ने भाजपा की घोषणा पत्र पर सवाल खड़े किए हैं। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र की कोई दो चीज जो जनसरोकार की हो जो अच्छी हो। उन्होंने कहा कि राजद के परिवर्तन पत्र में ठोस बातें है लेकिन भाजपा का घोषणा पत्र हवा-हवाई है।

संवाद सहयोगी (जमुई)। Bihar Political News Today राजद के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा (Manoj Jha) ने अब भाजपा (BJP) के घोषणा पत्र पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसके साथ ही राजद (RJD) के परिवर्तन पत्र को लेकर सत्ता पक्ष द्वारा खड़े किए जा रहे सवालों पर अपनी सफाई भी दी है।
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र की कोई दो चीज जो जनसरोकार की हो, जो अच्छी हों? उन्होंने कहा कि राजद के परिवर्तन पत्र में ठोस बातें है, लेकिन भाजपा का घोषणा पत्र हवा-हवाई है।
14 से 24 तक 20 करोड़ नौकरी का हिसाब कौन देगा- मनोज झा
उन्होंने कहा कि परिवर्तन पत्र में नौकरी की बात की गई है। भाजपा के घोषणा पत्र में नौकरी की बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि 14 से 24 तक 20 करोड़ नौकरी का हिसाब प्रधानमंत्री ने क्यों दबा दिया? उन्होंने कहा कि ओल्ड एज पेंशन पर चुप्पी क्यों, रेलवे की बहाली क्यों बंद हो गई, सेना में अग्निवीर नाम की चीज क्यों आई?
उन्होंने कहा कि एक रिवाज के तहत भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। भाजपा को अपने घोषणा पत्र को फिर से रिवाइज करना चाहिए।
दो सीट पर लड़ने वाली पार्टियां भी जारी करती हैं घोषणा पत्र
राजद के परिवर्तन पत्र को लेकर मनोज झा ने कहा कि सत्ता पक्ष को इस बात की समझ नहीं है कि जो पार्टी दो सीट पर भी चुनाव लड़ती है, वो भी घोषणा पत्र जारी करती है और कहती है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वो अपने घोषणा पत्र के अनुसार कार्य करेगी।
उन्होंने सत्ता पक्ष के साथियों को राजनीति शास्त्र का अध्ययन करने को कहा। कहा कि बिना अध्ययन किए व्यक्ति अटपटा बोल जाता है। परिवर्तन पत्र में नौकरी देने और उसके बदले जमीन लिखवाने के विरोधियों के आरोप पर मनोज झा ने कहा कि ये बहुत अशोभनीय बातें हैं और ये बातें कहीं से भी राजनीतिक नहीं है।
जमीन पर आइए और जमीन के मुद्दों पर बात करिए- मनोज झा
उन्होंने कहा कि जिनका जनता के प्रति कोई सरोकार नहीं होता। वही लोग इस तरह की अशोभनीय बातें करते हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष को कहा कि जमीन पर आइए और असली मुद्दों पर बात करिए।
बिहार की 40 सीट को लेकर कहा कि वो कोई भविष्यवक्ता नहीं, लेकिन लोग जुमलों से मुक्ति चाहते हैं और जनता को 17 महीना बनाम 17 साल भा रहा है। उन्होंने पीएम के चेहरा को लेकर कहा कि देश के लोकतंत्र की सामुहिकता से उपजा हुआ चेहरा होगा, वो जोड़ने का काम करेगा, तोड़ने का नहीं।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।