Medical College: जमुई सहित बिहार के 4 जिलों में कब तक बनकर तैयार हो जाएगा मेडिकल कॉलेज? आ गई खुशखबरी
बिहार में कई मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। नए साल में कई जिलों को खुशखबरी मिल सकती है। जमुई के बेला मौजा में बन रहा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल तेजी से बन रहा है। 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 500 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। अक्टूबर 2026 तक निर्माण पूरा होने का लक्ष्य।

जागरण संवाददाता, जमुई। जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बेला मौजा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का निर्माण कार्य अब तेजी से चल रहा है। कार्य एजेंसी समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए जोरशोर से जुटी है। एक शिफ्ट में 300 से ज्यादा मजदूर काम में लगे हैं।
अब तक 40 प्रतिशत तक का हिस्सा तैयार हो चुका है। जिम्मेदारों का दावा है कि 2026 के अक्टूबर तक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का निर्माण पूरा कर हेंड ओवर कर दिया जाएगा।
विदित हो कि साल 2021 के दिसंबर माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 27 एकड़ में 500 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का शिलान्यास किया था। तब इस सौगात को पाकर इलाके के लोग झूम उठे थे।
500 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण कार्य
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का निर्णय लिया था। 500 करोड़ की इस योजना में राज्यांश 350 करोड़ तथा केंद्रांश 1.50 करोड़ की राशि है।
किऊल नदी के कछार पर बेला मौजा में बनने वाले मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल का निर्माण कार्य सरकार ने 36 माह में पूर्ण करने का निर्देश नामित कार्य एजेंसी को दिया ताकि लोगों को जल्द से जल्द बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके।
शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरु हुआ लेकिन काम की गति बेहद सुस्त थी। लेकिन, अब कार्य जोर पकड़ने लगा है। निर्माण कार्य करा रही कार्य एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार 40 प्रतिशत तक कार्य पूरा कर लिया गया है।
ब्वायज हास्टल, गर्ल्स हास्टल, डायरेक्टर बंगला, इंटर्न ब्वायज हास्टल, जूनियर रेसिडेंस, एकेडमिक ब्लाक, शापिंग कांप्लेक्स तथा धर्मशाला भवन का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा अस्पताल के मुख्य भवन का कार्य भी शुरु किया गया है।
मिलेगी आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा
मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जमुई के अलावा पड़ोसी जिला लखीसराय, शेखपुरा तथा झारखंड के सीमावर्ती गिरिडीह जिला के लोगों को आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिलेगा। अस्पताल में ओपीडी, आधुनिक आकस्मिक आईसीयू, लेवर रुम, माड्यूल आपरेशन थियेटर आदि सुविधा होगी।
एक नजर में मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की विशेषता
- 300 बेड का होगा छात्रावास छात्रों के लिए
- 200 बेड का होगा छात्रावास छात्राओं के लिए
- 100 बेड का होगा इंटर्न हॉस्टल
- 62 यूनिट का होगा रेसिडेंस हॉस्टल
- 100 बेड का होगा धर्मशाला
मार्च 2026 तक जमुई मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होना था। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से अब अक्टूबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसको लेकर संबंधित कार्य एजेंसी को सख्त निर्देश दिया गया है।-धर्मेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक, बीएमएसआईसीएल, पटना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।